श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजियासर थाना क्षेत्र में एक युवक ने इंदिरा गांधी नहर (Indira Gandhi Canal) में कूदकर आत्महत्या कर ली। राजियासर थाना अधीन बिरधवाल पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई सत्यप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि मृतक युवक की पहचान मेनपाल राजपूत (23) निवासी गांव धांधू थाना पल्लू जिला हनुमानगढ़ के रूप में हुई है। उसके भाई द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर आज मर्ग दर्ज करने के पश्चात शव पोस्टमार्टम करवा कर परिवार जनों के सुपुर्द कर दिया गया। (Sri Ganganagar News)
एएसआई सत्यप्रकाश ने बताया कि परसों सोमवार शाम को इंदिरा गांधी नहर की आरडी 236 पर बने पुल से कुछ ही दूरी पर नहर के किनारे एक मोबाइल फोन तथा जूतों की जोड़ी संदिग्ध अवस्था में मिली। इसी दौरान वहां कुछ लोग पहुंचे जो इस मोबाइल फोन पर लगातार कॉल कर रहे थे। इन लोगों से पता चला कि गांव धांधू का मैनपाल उनके साथ पिकअप वाहन पर दोपहर को सूरतगढ़ आया था। वह सूरतगढ़ के एक चौक में पिकअप से उतर गया। जब वे वापस गांव जाने लगे और उन्होंने मैनपाल को फोन किया तो कॉल अटेंड नहीं हुई। (Sri Ganganagar News)
लगातार कॉल करने पर बाद में कॉल अटेंड हुई तो पता चला कि उसका मोबाइल फोन और जूतों की जोड़ी नहर के किनारे पड़ी है। तब वहां पहुंचे। एएसआई के मुताबिक तब आशंका हुई कि मैनपाल नहर में कूद गया है। इस पर आपदा राहत प्रबंधन दल (डीआरएसएफ) की टीम को बुलाया गया। इस टीम में शामिल गोताखोरों द्वारा लगातार प्रयास करने पर आरडी 236 लगभग 2 किमी दूर मैनपाल की लाश कल रात लगभग 10 बजे बरामद हो गई। उसके शव को सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखा गया।
यह भी पढ़ें:– लूटेरा गिरोह के 8 सदस्य हथियार सहित गिरफ्तार