अबोहर में युवक ने नहर में कूदकर की आत्महत्या

Hanumangarh News
Hanumangarh News: घरेलू कलह के चलते युवक ने खाया जहर, मौत

भाई ने बताया, पिछले दो सालों से मानसिक परेशान था

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) वीरवार को घर से लापता हुए व्यक्ति का शव आज हनुमानगढ़ रोड पर मलूकपुरा माइनर से बरामद हुआ है। जिसकी सूचना मिलने पर समाजसेवी संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति के सेवादारों ने थाना सिटी टू पुलिस के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम हेतु सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:– पेंशन, चिकित्सा भत्ते में बढ़ोत्तरी की मांग: पेंशनरों ने किये जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार गांव बहावलबासी के निकट स्थित मिजी सिंह की ढाणी में रहने वाले महावीर पुत्र राजाराम आयु करीब 30 साल लकड़ियों वाला ट्रैक्टर चलाता था और घर का पूरा खर्च चलाता था। उसके दो बच्चे थे। वीरवार को उसका मोटरसाइकिल हनुमानगढ़ रोड पर से गुजरने वाली मलूकपुरा माइनर के किनारे से बरामद हुआ था। जिसके बाद से उसके परिजनों द्वारा नहर में उसकी तालाश की जा रही थी। परिजनों द्वारा महावीर की तालाश करने के लिए साधूवाली से गोताखोर भी बुलाए गए थे।

जो नहर से लगातार महावीर की तालाश कर रहे थे, कि आज सुबह जहां से मोटरसाइकिल बरामद हुआ था, उससे कुछ दूरी पर गोताखोरों को महावीर का शव बरामद हुआ। जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना सिटी टू पुलिस ने नर सेवा नारायण सेवा समिति के सेवादार बिट्टू नरुला, सोनू ग्रोवर व जगदेव बराड़ के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मानसिक तौर पर परेशान रहता था मृतक

मृतक के बड़े भाई विक्की ने बताया कि उसका भाई महावीर लड़कियों वाला ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। वह पिछले करीब दो सालों से मानसिक परेशान था। जिसके चलते उसने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस द्वारा विक्की व परिजनों के बयानों पर बनती कार्रवई अमल में लाई जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।