अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ युवक दबोचा, जेल रवाना

Kairana News
अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ युवक दबोचा, जेल रवाना

कैराना। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांव अलीपुर निवासी एक युवक को 315 बोर के एक अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ में गिरफ्तार करके जेल भेजा है। एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पर तैनात एसआई सतीश प्रकाश पुलिस टीम के साथ में कस्बे के खन्द्रावली मार्ग पर स्थित अलीपुर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे। Kairana News

इसी दौरान पुलिस टीम ने एक युवक को 315 बोर के अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ में गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम व पता दानिश निवासी ग्राम अलीपुर बताया। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके उसका चालान कर दिया है। Kairana News

Worth ₹23 crore buffalo: 23 करोड़ का भैंसा हर रोज खाता है सूखे मेवे व उच्च कैलोरी वाला खाना!