यमुनानगर (सच कहूँ न्यूज)। Yamunanagar Crime News: पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल के मार्गदर्शन में जिला पुलिस मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने एवं उनके तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने 31 ग्राम हीरोइन (स्मैक) के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। Yamunanagar News
इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि हथिनी कुंड के पास एक व्यक्ति नशीले पदार्थों के साथ खड़ा है। इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया। टीम ने मौके पर जाकर एक युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एईटीओ महावीर सिंह को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी लिए तो उसके पास से 31 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद हुई। जिसकी पहचान गांव फैजपुर निवासी नूर हसन उर्फ नूर पुत्र मोल दीन के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– Arvind Kejriwal News: दिल्ली की सत्ता जाने के बाद बढ़ने वाली है अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें, जानिये रिपोर्ट में क्या…