7 किलो अफीम सहित युवक गिरफ्तार

Tarn Taran News
Tarn Taran News: तरनतारन में हेरोइन के साथ नार्को तस्कर गिरफ्तार

टोहाना (सच कहूँ न्यूज)। Tohana News: सीआईए टोहाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तारकर उसके पास से लाखों रुपये की 7 किलो अफीम बरामद की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कोहिनूर उर्फ अनूप निवासी भूना के रूप में हुई है। सीआईए टोहाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि सीआईए टोहाना पुलिस की टीम एसआई जग्गा सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। टीम जब गांव समैण के बस अड्डे के पास पहुंची तो उन्हें सूचना मिली कि कोहिनूर उर्फ अनूप निवासी भूना अफीम तस्करी का काम करता है और वह गांव भीमा वाला बस स्टैण्ड पर किसी के इंतजार में खड़ा है। Fatehabad News

इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बस स्टैंड पर एक युवक पिट्ठू बैग लिए खड़ा था। पुलिस की गाड़ी देखकर युवक घबरा गया और गांव की तरफ भागने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने पीछा कर उसे कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम कोहिनूर उर्फ अनूप बताया। पुलिस ने जब सकी तलाशी ली तो उसके पास से 7 किलो 12 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना सदर टोहाना में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– Farmers News: डीएपी के लिए किसानों में मारामारी, लगी लाइनें