लोहे का कापा लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार

Tarn Taran News
Tarn Taran News: तरनतारन में हेरोइन के साथ नार्को तस्कर गिरफ्तार

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सदर पुलिस (Sadar Police) ने किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लोहे का धारदार कापा लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत यह कार्यवाही की गई है। सदर पुलिस थाना के एएसआई गुरबचन सिंह ने बताया कि वे मंगलवार देर शाम को पुलिस टीम के साथ पक्कासारणा इलाके में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान सूचना मिली कि गोलूवाला के पास एक जवान उम्र का लडक़ा कापा लेकर घूम रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंचे तो एक युवक लोहे का कापा लेकर घूमता नजर आया। युवक की पहचान संदीप (26) पुत्र विनोद कुमार वाल्मीकि निवासी वार्ड 8, एचडीबी रोड गोलूवाला निवादान पीएस गोलूवाला के रूप में हुई। संदीप से कापा सहित घूमने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने कापा बरामद कर संदीप को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई लालचंद को सौंपी गई। Hanumangarh News