हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। संगरिया थाना पुलिस ने गांव बोलांवाली निवासी एक युवक को अवैध पिस्तौल व खाली कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। इस संबंध में आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। संगरिया पुलिस थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा राजस्थान जयपुर की ओर से आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही तथा मादक पदार्थों एवं अवैध आग्नेय शस्त्र के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। Hanumangarh News
संगरिया पुलिस थाना की टीम ने गश्त के दौरान की कार्रवाई
इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश की ओर से बीकानेर सम्भाग में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इन विशेष अभियानों की पालना में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान की ओर से अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए चलाए गए विशेष अभियान की निरन्तरता में थाना के हैड कांस्टेबल सुखदेव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से गश्त की जा रही थी।
गश्त के दौरान रोही संगरिया में भगतपुरा नहर पुलिया के नजदीक से सुरेन्द्र सिंह (35) पुत्र जरनैल सिंह निवासी वार्ड 1, गांव बोलांवाली के कब्जे से एक अवैध देसी पिस्तौल 32 बोर व 1 खाली कारतूस बरामद किया। मौके से सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के मुकदमा दर्ज किया। तफ्तीश एएसआई भूपसिंह के सुपुर्द कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल सुखदेव सिंह, कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार व जयनारायण शामिल रहे। Hanumangarh News
1996 Drug-Planting Case : इस आईपीएस अधिकारी को अब जेल में गुजारने पड़ेंगे 20 साल