हनुमानगढ़। फेफाना थाना पुलिस ने एक युवक को टोपीदार लमछड़ बन्दूक सहित गिरफ्तार किया है। आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस अग्रिम अनुसंधान में जुटी है। पुलिस के अनुसार एएसआई लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में गठित टीम बुधवार देर शाम को थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। Hanumangarh News
गश्त करते हुए पुलिस टीम नोहर से फेफाना रोड पर रोही फेफाना में कच्चे रास्ते पर पहुंची तो एक युवक टोपीदार लमछड़ बन्दूक सहित घूमता नजर आया। पुलिस ने युवक से बन्दूक के परमिट-लाइसेंस के बारे में पूछा तो उसने परमिट-लाइसेंस नहीं होने की बात कही। इस पर पुलिस ने लमछड़ बन्दूक बरामद कर मौके से जिलेसिंह (30) पुत्र वीरूराम निवासी एक केएनएस हाल मन्दरपुरा पीएस खुइयां तहसील नोहर को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल संतलाल को सौंपी। Hanumangarh News
देसी पिस्तौल व पांच कारतूस बरामद, प्रौढ़ गिरफ्तार
हनुमानगढ़। प्रौढ़ उम्र का शख्स देसी पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस सहित टिब्बी थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस संबंध में आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगामी जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार टिब्बी थाना अधीन सूरेवाला पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई भूपसिंह के नेतृत्व में गठित टीम बुधवार रात्रि को गश्त कर रही थी।
गश्त के दौरान पुलिस टीम सहारणी पुलिया के नजदीक इन्दिरा गांधी नहर के पटड़े पर पहुंची तो वहां खड़ा एक व्यक्ति अचानक पुलिस को देख घबरा गया। शक होने पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को पकड़ तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक अवैध देसी पिस्तौल (कट्टा) व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने मौके से सुखपाल सिंह उर्फ सुखासिंह (58) पुत्र अजमेर सिंह जटसिख निवासी चक पांच सीडीआर, सहारणी पीएस टिब्बी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। तफ्तीश बशीर पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई रणवीर सिंह कर रहे हैं। Hanumangarh News
ससुरालियों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर चुराए जेवरात व कीमती सामान