हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन पुलिस ने 19 वर्षीय युवक को देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है। जंक्शन थाना प्रभारी विष्णु खत्री ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद से चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अपराधियों की लगातार धरपकड़ की जा रही है। इसी अभियान के तहत थाना के एएसआई शिवनारायण के नेतृत्व में गठित पुलिस बुधवार रात्रि को गश्त कर रही थी। Crime News
गश्त के दौरान पुलिस टीम ने संगरिया रोड पर स्थित चूना फाटक के नजदीक स्थित मलकीत सिंह कॉलोनी व अण्डरपास के पास से परमजीत सिंह (19) पुत्र सतनाम सिंह रायसिख निवासी वार्ड 58, सुरेशिया को 32 बोर देसी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई भंवरलाल को सौंपी गई है। थाना प्रभारी के अनुसार चुनाव को लेकर अवैध शराब, एनडीपीएस, आम्र्स एक्ट, स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, भगौड़े की धरपकड़ व उनके खिलाफ अधिक से अधिक कार्यवाही की जा रही है। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– वृद्धाश्रम की आड़ में अवैध गतिविधियां संचालित करने का आरोप