एक महिला की दोनों टांगे टूटी
अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। स्थानीय किल्लियांवाली बाईपास पर गत दिवस हुए कार और मोटरसाइकिल की टक्कर (Abohar Road Accident) में दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए। जिनमें से एक युवक व उसके सालेहार की इलाज के दौरान श्रीगंगानगर में मौत हो गई, जबकि तीसरी घायल महिला की दोनों टांगे टूट गई। पुलिस द्वारा मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
जानकारी के अनुसार नई आबादी, बड़ी पौड़ी निवासी तरसेम पुत्र मूलचंद रविवार दोपहर करीब 12 बजे अपनी सालेहार करीब 35 वर्षीय रजनी पत्नी दीपक कुमार वासी चूहड़ीवाला को आर्य नगर निवासी अपनी बुआ सास अंगूरी देवी के साथ मोटरसाइकिल पर चूहड़ीवाला धन्ना छोड़ने के लिए जा रहा था। जब वह किल्लियांवाली बाईपास पर पहुंचे तो एक तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही से उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। आसपास के लोगों द्वारा उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया।
(Abohar Road Accident) हादसे में अंगूरी देवी की दोनों टांगे टूट गई, जबकि तरसेम व रजनी की हालात को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रैफर कर दिया। जहां से परिजन उन्हें इलाज के लिए श्रीगंगानगर ले गए। जहां इलाज के दौरान तरसेम और रजनी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक तरसेम के एक लड़का और दो लड़कियां हैं, जबकि मृतका रजनी के दो लड़के हैं। पुलिस द्वारा दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
यह भी पढ़ें:– Tripura Board Result 2023 Out: रोल नम्बर डाले और रिजल्ट हाजिर