नई दिल्ली। Gmail Accounts Delete: आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं अगर आपने ये काम नहीं किया तो आपका जीमेल अकाउंट हट जाएगा। जी हां! अगर आप जी मेल यूज करते हैं तो गुगल 1 दिसम्बर से इनएक्टिव जीमेल अकाउंट को हटाने की तैयारी कर रहा है। गुगल उन यूजर्स को हटाएगा जो पिछले दो वर्ष से अपना गूगल अकाउंट यूज नहीं किया है। जिसमें ड्राइव, फाइलें, फोटो सहित अन्य डेटा शामिल हैं। हाल ही में घोषणा में गुगल ने सभी जीमेल यूजर्स के लिए तत्काल समय सीमा जारी की है। गुगल ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि दिसंबर 2023 में उन अकाउंट के डीलीट की प्रोसेस शुरू करेगी जो कम से कम 2 वर्षों से इनएक्टिव हैं।
Cabbage Dangerous Tapeworm: क्या यह सच है कि पत्तागोभी खाने से दिमाग में कीड़े घुस जाते हैं?
इन तरह सेफ रहेगा आपका अकाउंट
- गूगल अकाउंट बचाने के लिए जरूरी है कि आप दो साल अंदर गूगल अकाउंट में साइनइन करें। आप जीमेल में लॉगइन करके गूगल अकाउंट को एक्टिव रख सकते हैं।
- अगर आप जीमेल नहीं चलाना चाहते हैं तो गूगल की दूसरी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप गूगल अकाउंट में लॉगइन करके यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं। इसके अलावा प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
विदेशी मुद्रा भंडार 5.08 अरब डॉलर बढ़कर 595.4 अरब डॉलर पर
विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, स्वर्ण, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में बढ़ोतरी होने से 17 नवंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.08 अरब डॉलर बढ़कर 595.4 अरब डॉलर हो गया। वहीं, इसके पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 46.2 करोड़ डॉलर घटकर 590.3 अरब डॉलर रहा था।
रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 17 नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 4.4 अरब डॉलर की बढ़त लेकर 526.4 अरब डॉलर हो गयी। इस अवधि में स्वर्ण भंडार 52.7 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 46.04 अरब डॉलर हो गया।
Homemade Oil: ये तेल बालो को इतना काला कर देगा की हेयर डाई भूल जाओगे आप
आलोच्य सप्ताह विशेष आहरण अधिकार में 12 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 18.13 अरब डॉलर हो गया। इसी तरह इस अवधि में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 4.2 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 4.8 अरब डॉलर हो गई।
Water Side Effects: ज्यादा पानी पीना भी शरीर को पहुंचा सकता है ये नुकसान, जानिए इसके साइड इफेक्ट्स