नशा करने से रोकने पर ‘आप’ के युवा सरपंच की हत्या, हथियारों सहित रात को घर में घुसे कई लोग

Barnala News
Bhadaur News: नशा करने से रोकने पर ‘आप’ के युवा सरपंच की हत्या, हथियारों सहित रात को घर में घुसे कई लोग

ग्रामीण बोले, आरोपी सरपंची चुनावों को लेकर रंजिश रखते थे

  • विधायक उगोके ने मौके पर जाकर परिवार के साथ दुख साझा किया | Barnala News

भदौड़ (सच कहूँ/रमनीक बत्ता)। Bhadaur News: पंजाब के बरनाला जिले के गांव छन्ना गुलाब सिंह वाला के मौजूदा सरपंच सुखजीत सिंह (26)की रविवार देर रात गांव के ही कुछ लोगों द्वारा तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। Barnala News

बरनाला के सरकारी अस्पताल में पहुंचे मृतक सरपंच सुखजीत सिंह के परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने गांव के ही व्यक्तियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंची चुनावों को लेकर गांव के व्यक्ति उनके साथ रंजिश रखते थे। रविवार शाम को जब गांव के कुछ व्यक्ति गांव में चिट्टे का नशा कर रहे थे, तो उन्हें रोकने के कुछ समय बाद ही वे नशा तस्कर अपने कई साथियों समेत सरपंच के घर हथियार लेकर आ गए। इसके बाद मौजूदा सरपंच और उसके साथियों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले के दौरान मौजूदा सरपंच सुखजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पहले पादोल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सिविल अस्पताल बरनाला भेजा गया। लेकिन रास्ते में ही सरपंच सुखजीत सिंह की मौत हो गई। सरपंच सुखजीत सिंह के पिता अमरजीत सिंह समेत तीन अन्य व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं। Barnala News

गौरतलब है कि मृतक सरपंच सुखजीत सिंह गांव का सरपंच होने के साथ-साथ आम आदमी पार्टी का भी पुराना समर्थक भी था। इस दुखद घटना को लेकर विधानसभा हलका भदौड़ के विधायक लाभ सिंह उगोके ने मौके पर जाकर परिवार के साथ दुख साझा किया और सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए पुलिस प्रशासन को आदेश दिए। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जिला बरनाला में सबसे कम उम्र का सरपंच सुखजीत सिंह था। उसकी उम्र सिर्फ 26 साल थी और वह अविवाहित था। Barnala News

यह भी पढ़ें:– लघु सचिवालय बिलासपुर के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन