इंडोनेशिया में बंधक बनाए गये युवक सकुशल पहुंचे परिजनों पास, आरोपी एजेंट गिरफ्तार

Kaithal News
Kaithal News: पुलिस टीम के साथ रेस्क्यू करवाए गए दोनों युवक

मौत का डर दिखाकर 8 लाख रूपये हड़प चूका था एजेंट

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: कैथल सीआईए-1 पुलिस द्वारा इंडोनेशिया में बंधक बनाए युवको को सकुशल रेस्क्यू करवाकर परिजनों के हवाले किया गया तथा आरोपी एजेंट को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजौंद थाना के तहत आने वाले एक गांव निवासी व्यक्ति की शिकायत अनुसार वह अपने बेटे को ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहता था। साथ ही गांव का एक अन्य युवक भी विदेश जाना चाहता था, जिसके लिए उसने संडील निवासी संदीप से बातचीत की। Kaithal News

संदीप व उसके अन्य साथी रमन, महेश और सोनू ने दोनों युवकों को विदेश भेजने के लिए 24-24 लाख रुपए मांगे। हालांकि युवकों के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद रुपए देने की बात तय हुई थी। 5 सितम्बर को दोनों युवको को मुंबई भेज दिया तथा 6 सितंबर को मुंबई से इंडोनेशिया भेज दिया। युवकों को वहां पहुंचाने के बाद आरोपी उनसे रुपए मांगने लगे और युवकों से बातचीत भी नहीं करवाई। शिकायतकर्ता अनुसार आरोपियों ने दोनों युवकों को बंधक बनाकर रखा हुआ है और उन्हें छोड़ने के नाम पर पैसे मांग रहे है। वह 8 लाख रुपए दे चुके है। युवकों को न तो ऑस्ट्रेलिया भेजा हैं और न ही उन्हें वापस ला रहे हैं। उल्टा दोनों के परिवारों को युवकों की मौत का भय दिखाकर ब्लैकमेल कर रहे है। जिस बारे थाना राजौंद में मामला दर्ज किया गया था। Kaithal News

मामले की संज्ञीनता को देखते हुए एसपी राजेश कालिया ने सीआईए को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा युवको को रेस्क्यू करवाने बारे आदेश दिए गए थे। सीआईए टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए इंडोनेशिया से उक्त युवको को रेस्क्यू करवाया गया तथा दिल्ली एयरपोर्ट पर सकुशल रिसीव करके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। जांच दौरान आरोपी एजेंट प्रताप नगर पटियाला पंजाब निवासी महेश इंद्र मान को पटियाला से काबू कर लिया गया। उक्त युवको को आरोपी महेश द्वारा ही विदेश भेजा गया था। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– प्रदेश में परमिटों के गलत इस्तेमाल के मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here