अंबाला। शहर में एक युवती के पिता और चाचा ने उनकी बेटी को शादी करने की नीयत से लेकर भागे युवक की तलवार से उंगलियां काट दी। पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र के गांव बुड्डा निवासी युवक 3-4 साल से यमुनानगर के गांव सदाला निवासी युवती के साथ रह रहा थी। युवक शादी करने की नीयत से भागकर अंबाला जिला के काला आंब में किराए के मकान पर रह रहा था। लड़की के परिजनों को इसकी भनक लगी तो काला आंब पहुंच वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने युवक की शिकायत पर युवती के पिता और चाचा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
कुरुक्षेत्र के गांव बुड्डा निवासी अमन ने बताया कि वह लाडवा में डीजे साउंड की दुकान पर काम करता है। 3-4 साल पहले यमुनानगर के रिश्तेदार की बेटी को लेकर चला गया था और 29 मार्च को दोनों शादी करने की नीयत से भाग गए थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह 4-5 दिन आॅफिसर कॉलोनी काला आंब में किराए के मकान में रहे। मंगलवार शाम को वह युवती के साथ अपने कमरे में था। इस दौरान मनीष राठी ने आवाज देकर बाहर बुलाया। मनीष राठी की किराना की दुकान है। वह जैसे ही कमरे से बाहर निकला तो युवती का पिता सुबे सिंह व उसका चाचा राज सिंह वहां आए थे।
राठी ने बताया कि यहां दोनों ने देखते ही मारपीट शुरू कर दी। सुबे सिंह ने अपने हाथ में पकड़ी ईंट को उसके सिर में मारा। राज सिंह ने अपनी तलवार निकालकर जान से मारने की नीयत से मेरे सिर पर वार किया। जब उसने अपने बचाव में अपना बांया हाथ ऊपर किया तो तलवार के वार से उसके हाथ की उंगली कट गई। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसका सिविल अस्पताल में इलाज कराया। यहां से युवक को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। नारायणगढ़ थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज करके आरोपी सुबे सिंह व राज सिंह के खिलाफ धारा 326, 506 व 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।