ग्राहकों का इंतजार कर रहा युवक हेरोइन सहित गिरफ्तार

Sadulpur News
Sanketik Photo

सिरसा के गांव चौटाला निवासी से खरीदी थी हेरोइन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टिब्बी पुलिस ने एक युवक के कब्जे से दस ग्राम हेरोइन बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। युवक से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने हेरोइन बेचने वाले सिरसा जिले के गांव चौटाला निवासी एक व्यक्ति को भी मामले में नामजद किया है। Hanumangarh News

पुलिस तस्दीक कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार टिब्बी पुलिस थाना प्रभारी फूलचन्द शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम सुबह गश्त कर रही थी। टिब्बी, बशीर व गुडिया में गश्त करते हुए पुलिस टीम गुडिया से साबुआना मार्ग पर रोही साबुआना में एसबीएन नहर पुलिया के नजदीक पहुंची तो पुलिया पर एक लडक़ा बैठा दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर एकदम खड़ा होकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने पीछा कर उक्त युवक को पकड़ नाम-पता पूछा तो उसकी पहचान जसवीर सिंह (24) पुत्र फुमणसिंह रायसिख निवासी वार्ड 8, गांव गुडिया पीएस टिब्बी के रूप में हुई। Drugs Smuggler

भागने का कारण पूछा तो जसवीर सिंह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। तलाशी के दौरान जसवीर सिंह की पेंट की जेब से थैली मिली। इसमें दस ग्राम हेरोइन थी। पुलिस ने हेरोइन बरामद कर मौके से जसवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जसवीर सिंह ने बताया कि वह अपने माता-पिता का इकलौता लडक़ा है। करीब पन्द्रह साल पहले उसके पिता की मौत हो गई। दसवीं में सप्लीमेंट्री आने पर उसने पढ़ाई छोड़ दी और जोधपुर में फर्नीचर का कार्य करने लगा। उसके बाद शादी हो गई। गांव में अन्य लडक़ों के साथ रहने के कारण वह हेरोइन का नशा करने लग गया। वह करीब दो साल से हेरोइन का नशा कर रहा है। Hanumangarh News

वह सिरसा जिला के गांव चौटाला निवासी कुलदीप से हेरोइन खरीद कर लाया था। उसने पहले भी कुलदीप से कई बार हेरोइन खरीद की है। वह ग्राहकों को हेरोइन बेचने के लिए नहर पर आया था और नशा करने वाले ग्राहकों का इंतजार कर रहा था। पुलिस टीम में एएसआई धर्मपाल, हैड कांस्टेबल कुलदीप, कांस्टेबल जगदीश व राजेश शामिल थे। जांच तलवाड़ा झील पुलिस थाना प्रभारी एसआई लाल बहादुर चन्द्र कर रहे हैं। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Para Asian Games 2023: पैरा एशियाई गेम्स में रामसिंह व भावना का चयन