Delhi Murder: जन्मदिन से पहले युवक की हत्या, दिल्ली में बदमाश बेख़ौफ़!

Delhi Murder
सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली, (एजेंसी)। चुनाव शुरू होने को अभी समय बाकी है लेकिन दिल्ली में अपराधी बेखौफ होकर अपने अपराध को अंजाम दे रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार थाना अंबेडकर नगर मदनगीर इलाके में एक 20 वर्षीय युवक की उसके जन्मदिन से एक दिन पहले चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक के ऊपर पहले भी हमला हो चुका था, जिसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी। मीडिया रिपोर्ट में बहन के हवाले से बताया गया कि बदमाश बेखौफ थे और उन्होंने उस पर कई बार एसिड फेंकने की कोशिश की थी। Delhi Murder

रिपोर्ट के अनुसार मुकुल पर मंगलवार शाम 4.30 बजे हमला हुआ। कथित तौर पर बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मुकुल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज मुकुल का जन्मदिन था लेकिन उससे पहले ही दिन उसकी हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों के अनुसार मुकुल और आरोपी पड़ोसी थे।

हम बाहर आए तो देखा कि भाई खून से लथपथ पड़ा था

मृतक की बहन कुसुम ने आईएएनएस को बताया कि “घटना वाले दिन मेरा भाई घर से बाहर निकला, उस समय मेरे चाचा का लड़का चिल्ला कर बाहर बुलाने लगा। जब हम बाहर आए तो देखा कि भाई खून से लथपथ पड़ा था। आस-पास के लड़कों ने बताया कि इसको ध्रुव नाम के लड़के ने चाकू मारा है। हमने भाई को बचाने के लिए बत्रा हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन उसको ट्रामा के लिए ट्रांसफर कर दिया गया और जब हम वहां पर पहुंचे तो डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि “भाई को 28 बार चाकू मारा गया। एक ही घाव पर कई बार हमला किया गया है। मेरे भाई की उम्र 20 साल थी। आज उसका जन्मदिन था और वो 21 का हो जाता।

मृतक की बहन ने आगे बताया “हमलावर पड़ोसी हैं। एक का नाम ध्रुव और दूसरे का नाम सूर्या है। तीसरे का नाम नहीं पता, लेकिन चेहरे से पहचानते हैं। आरोपियों पर पहले से केस चल रहा था, जिसके बेल की हमने कैंसिलेशन लगा रखी थी, जिसको वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे। उनको कानून का कोई डर नहीं है, कई बार एसिड अटैक भी करवाए। वो कोर्ट में मुंशी का काम करते हैं, वकीलों के लिए क्लाइंट लाते हैं। हरिशंकर पर 27 मुकदमे दर्ज हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस पूरे मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। Delhi Murder

Uttara Kannada Accident: भीषण सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत, 17 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here