युवक को आवारा पशु ने मारी टक्कर, गंभीर घायल

Stray Animal

बढ़ रही आवारा पशुओं की संख्या लोगों के लिए हो रही जानलेवा साबित (Stray Animal)

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। शहर में बढ़ रही आवारा पशुओं की संख्या लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। जिसके चलते गत दिवस स्थानीय कृष्णा नगरी स्थित चारू प्रिटिंग प्रैस के संचालक राजीव रत्न धींगड़ा अपनी निर्माणाधीन बिल्ंिग के निकट खड़े थे कि अचानक एक आवारा सांड आया और उन्हें घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। बड़ी मुश्किल से उक्त आवारा पशु के चंगुल से बचे और उसे अस्पताल भर्ती करवाया गया। (Stray Animal) आवारा पशु की चपेट में आने से उनके मुंह में 16 टांके आए हैं और हाथ भी फैक्चरर हुआ है। गौरतलब है कि नगर में दो गौशाला होने के बावजूद भी आवारा पशुओं की संख्या में अभी तक कोई कमी नजर नहीं आ रही।

इतना ही नहीं जिले में एक सरकारी गौशाला का भी प्रबंध है, लेकिन बावजूद इसके इन पशुओं की संख्या कम होने की बजाए लगातार बढ़ रही है। कुछ समय पूर्व शहर के एक दानी सज्जन सुरेन्द्र बत्रा ने करीब 4 करोड़ रुपये की सहायता देकर लोगों के सहयोग से नगर के सभी बाइपासों, मोहल्लों चौराहों से आवारा पशुओं को एकत्र कर गौशाला का रास्ता दिखाया था। यह पहला प्रयास था।

  • इस प्रयास के लिए किसी भी स्टेज पर लोगों को उत्साहित किया।
  • मूक बधिर बनी हुई नगर की जनता आवारा पशुओं से तंग तो है।
  • किसी ने इस से निजात पाने के लिए प्रयास नहीं किए।
  • इस रास्ते से होकर डाकघर के मुख्य गेट पर जाना होता है।
  • यह आवारा पशु उनके लिए जी का जंजाल बने हुए है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।