पैसों के लेन-देन में युवक का दिनदिहाड़े अपहरण

Young man kidnapped in broad daylight in money transaction

गांव जिंदराण के पास कार सवार युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। सदर थाना के अंतर्गत गांव जिंदराण के समीप दिनदिहाड़े कार सवार चार पांच युवकों ने एक युवक का अपहरण कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पैसों के लेन-देन को लेकर युवकों के बीच विवाद चल रहा था। पुलिस ने इस सबंध में अपहरण सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार गांव जिंदरान निवासी रोबिन ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसका भाई रोहित व उसका दोस्त हेमंत किसी काम से गांव खिड़वाली गए थे। जब वह दोनों वापिस गांव आ रहे थे, तभी गांव के समीप कार सवार युवकों ने उन्हें घेर लिया और युवक रोहित को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए। हेमंत ने घटना की सूचना परिजनों को दी। कार सवार युवकों द्वारा दिनदिहाड़े अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। रोबिन ने पुलिस को बताया कि गांव रिढ़ाणा निवासी सोनू के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है और सोनू ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर उसके भाई रोहित का अपहरण किया है। पुलिस ने इस संबंध में रोबिन की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक युवक के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।