मौके पर एनडीआरएफ, नहीं लगा सुराग | Hisar News
हिसार (सच कहूँ न्यूज)। Hisar News: गांव पुट्ठी निवासी एक युवक जुई फीडर नहर में डूब गया। 21 वर्षीय आशीष अपने दोस्तों के साथ नहर पर नहाने गया था। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस टीम ने प्रारंभिक तौर पर तलाश करने का प्रयास किया, पर सभी प्रयास विफल रहा। तलाशने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने के लिए गया था, इसी दौरान वह नहर में डूब गया।
युवक की पहचान हिसार जिले के गांव पुट्ठी निवासी करीब 21 वर्षीय आशीष के रूप में हुई। जो फाग के दिन रोहतक जिले के गांव सैमाण के पास से गुजरने वाली जुई फीडर नहर में दोस्तों के साथ नहाने के लिए आया था। इसी दौरान वह नहर में डूब गया, वहीं आसपास के लोगों ने इसका पता लगने के बाद बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसे बचा नहीं सके। अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं, सूचना देकर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया, जिसने भिवानी तक नहर में युवक की तलाश की। Hisar News
पुट्ठी निवासी आशीष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। जो पढ़ाई के साथ-साथ महम कोर्ट में मुंशी का काम भी सीख रहा था। हालांकि, उसकी एक बहन भी है। महम थाना प्रभारी सत्यपाल ने बताया कि युवक के नहर में डूबने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसकी तलाश में जुट गई, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया। सर्चिंग अभियान अभी जारी है। Hisar News
यह भी पढ़ें:– गढ़वाल की जनता को झूठा दिलासा दे रहे हैं अनिल बलूनी- गरिमा मेहरा दसौनी