बिजली की तार से लिपटी बेल को काटते युवक करंट से मौत

डॉक्टर और माली को भी लगे बिजली के झटके, बाल बाल बचे

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय मीरा चौक के समीप भारद्वाज कॉलोनी में आज सुबह एक कोठी के सामने बिजली की 11 हजार वोल्टेज की लाइन की तारों से लिपटी बेल को काटते एक युवक को करंट लग गया,जिस की मौके पर मौत हो गई। युवक को बचाने के प्रयास में माली और डॉक्टर को भी बिजली के झटके लगे जो बाल बाल बच गए।जवाहरनगर थाना पुलिस के मुताबिक मृतक अतिंदरसिंह उर्फ अमनदीप (38) पुत्र कीकर सिंह है, जो घटनास्थल के नजदीक ही शंकर कॉलोनी का निवासी था।

यह भी पढ़ें:– कैबिनेट मंत्री ने गांव नागरा व चौवास में नये क्लासरूमों का रखा नींव पत्थर

मृतक अतिंद्रसिंह मीरा चौक से चहल चौक को जाने वाले मीरा मार्ग पर पीएनबी के रीजनल आॅफिस के साथ वाली गली में रहने वाले देवेंद्र मित्तल के लगभग 5 वर्ष से ड्राइवर था। वह अविवाहित था। पुलिस के मुताबिक आज सुबह करीब 9:45 बजे माली दिनेश, देवेंद्र मित्तल की कोठी के सामने से गुजरने वाली बिजली की 11 हजार वोल्टेज की तारों से लिपटी एक बैल और पेड़ की टहनियों को काट रहा था। ड्राइवर अमनदीप भी उसकी मदद करने लगा।इसी दौरान अमनदीप को करंट का जबरदस्त झटका लगा। दिनेश को भी बिजली का करंट लगा। शोर मचने पर देवेंद्र मित्तल के भाई डा. जितेंद्र मित्तल भाग कर आए। उन्होंने एक गमले में लगे पाइप को लकड़ी का डंडा समझकर निकाला और दोनों को बचाने का प्रयास किया तो उनको भी झटका लगा। माली दिनेश और डॉ. जितेंद्र मित्तल बाल-बाल बच गए।

डॉ. मित्तल ने बताया कि उन्हें लगा कि गमले में लकड़ी का डंडा लगा है लेकिन उस पर मिट्टी लगे होने के कारण पता नहीं चला कि यह लोहे का पाइप है।करंट का झटका लगने से अचेत हुए अमनदीप को तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। हादसे की सूचना मिलने पर जवाहरनगर थाना से एएसआई कंवरपाल तथा हवलदार ओमदत्त यादव हॉस्पिटल पहुंचे। इस बीच मृतक युवक के परिवारजन तथा रिश्तेदार भी हॉस्पिटल पहुंचे। उन्हें पता चला कि अमनदीप की मौत हो गई है तो उनमें शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के चाचा छिंद्रसिंह द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की गई। पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश परिवार वालों को सौंप दी गई।

करंट से युवक की मौत, बीएसएनएल ठेकेदार और विद्युत निगम कर्मियों पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज

इस बीच जिला मुख्यालय के समीप चक 5-जी सहारणावाली में कल देर शाम को बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड आॅप्टिकल फाइबर कनेक्शन करते एक युवक की करंट लगने से मृत्यु हो गई। पुलिस के मुताबिक करंट लगने से घायल हुए युवक रवीश पुत्र विनोद निवासी हरिपुरा थाना संगरिया जिला हनुमानगढ़ को कल देर रात इलाज के लिए श्रीगंगानगर के एक हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसकी लाश को देर रात्रि जिला अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखवाया गया। मृतक के मामा राजेंद्र गोदारा निवासी संपतनगर,रोडांवली जिला हनुमानगढ़ द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर कल देर रात को बीएसएनएल की एक ठेका कंपनी अक्षय आॅप्टिकल फाइबर लिमिटेड के नरेंद्र खंडेलवाल, कर्मचारी सतपाल तथा विद्युत निगम के अज्ञात कर्मियों पर लापरवाही के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।