Fraud: इंग्लैंड भेजने के नाम पर युवक से 13 लाख हडपे

Ludhiana News
Ludhiana News: इंग्लैंड भेजने के नाम पर ठगे 29 लाख रुपये, दम्पत्ति के खिलाफ मामला दर्ज

कैथल (सच कहूं /कुलदीप नैन)। Kaithal News: कैथल में युवक को इंग्लैंड भेजने का झांसा देकर 13 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली। इस दौरान आरोपियों ने युवक को इंग्लैंड की बजाय उसे रसिया भेज दिया। वापस भारत लौटाने पर जब पीड़ित युवक ने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे गेंगस्टरो से जान से मरवाने की धमकी दी। Kaithal News

कलायत थाना में दी गई शिकायत में गांव बात्ता निवासी रवि ने बताया कि एक दिन उसके दोस्त पवन के पिता ज्ञान सिंह से उसकी बातचीत हुई तो उसने बताया कि वह विदेश भेजने का काम करता है। उसने बताया कि उसने पवन को भी विदेश भेज रखा है। इसके बाद वह इस झांसे में आ गया और विदेश जाने के लिए हां कर दी और उन्होंने एक दिन कहा कि आपका कार्य हो गया। Kaithal News

इसके बाद 23 जुलाई 2023 को ज्ञान सिंह व उसकी पत्नी व पवन की पत्नी शर्मिला उसके घर पर आए और 8 लाख रुपए संजू निवासी बाता व उसके माता पिता की मौजूदगी में नकद ले गए। उसी समय उसकी बात मंगू नाम के एजेंट से करवाई। मंगू ने कहा कि वह उसे कल दुबई भेज देगा | वहां पर मेरे पहचान के लोग मिलेंगे जो कि तुम्हें इंग्लैंड पहुंचा देंगे। 24 जुलाई 2023 को आरोपी मंगू ने उसे टिकट भेजी और दिल्ली से दुबई भेज दिया। Kaithal News

वहां पर उसे ज्ञान सिंह के कुछ लोग मिले उन्होंने उसे रसिया पहुंचा दिया और मुझे वहां पर आर्मी ने पकड़ लिया और जेल में बंद कर दिया। इसी दौरान ज्ञान व शर्मिला उसके घर गए और झूठ बोलते हुए कहा कि आपका बेटा सही सलामत पहुंच गया है व जल्द ही हम उनको काम दिलवा देंगे। उन्होंने घरवालों से 5 लाख रुपए की मांग की। उनके कहने पर मेरी माता ने अपने खाता से दो बार में पांच लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से मंगू के खाते में डाल दिए।

इस दौरान पुलिस ने उसे जेल में बद किया हुआ था। इसके बाद उसे वहां से गोवा डिपोर्ट कर दिया। जब भारत आने के बाद उसकी बात आरोपी ज्ञान सिंह से हुई तो उसने बस स्टैंड कैथल पर बुलाया। उसके पासपोर्ट के साथ कुछ छेड़छाड़ कर उसे हैदराबाद जाने के लिए कहा। उसकी जयपुर से हैदराबाद की जहाज की टिकट करवा दी व हैदराबाद से दुबई की टिकट बुक करके उसे भेज दी। Kaithal News

उसे हैदराबाद से दुबई के लिए पुलिस ने नहीं बैठने दिया और कहा कि तुम्हारे पासपोर्ट में गड़बड़ी है और वापस भेज दिया। जब आरोपियों से रुपए वापस मांगें तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी। कलायत थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– शहर के रामसर पार्क में मिला युवक का शव