फाजिल्का में नौजवान वकील की मौत

Bihar News
सांकेतिक फोटो

तेल के टैंकर से हुई टक्कर, 4 महीने पहले हुई थी शादी | Fazilka News

जलालाबाद (सच कहूँ/रजनीश रवि)। Jalalabad News: जलालाबाद में बग्गे के मोड़ के पास सड़क हादसे में एक युवा वकील की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक फाजिल्का के नौजवान वकील और आरटीआई एक्टिविस्ट तरुण वधवा की बीती रात सड़क हादसे में मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि तरुण देर रात कार में सवार होकर अपने ससुर के साथ लुधियाना से फाजिल्का आ रहे थे। इसी दौरान जलालाबाद के गांव बग्गे के मोड़ के नजदीक तेल वाले टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। Fazilka News

जिसके चलते उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तरुण की करीब 4 महीने पहले ही शादी हुई थी। फिलहाल पारिवारिक सदस्यों द्वारा इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। तरुण के शव को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां पर जानकारी देते हुए बताया कि तरुण वधवा अपनी साली को लुधियाना छोड़ने के लिए अपने ससुर के साथ गए थे कि वह अपनी कार में सवार जब वापस आते वक्त जलालाबाद के नजदीक गांव बग्गे के मोड़ के पास पहुंचे तो आ रहे तेल के टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। Fazilka News

जख्मी हुए तरुण और उनके ससुर को तुरंत जलालाबाद के सरकारी अस्पताल लाया गया। तरुण के ससुर का बचाव रहा लेकिन तरुण की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें फरीदकोट रेफर कर दिया गया लेकिन तरुण ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद उसके शव को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। जाने माने एक्टिविस्ट की मौत पर हिंदू संगठन व समाज के लोगों में शोक की लहर है। फिलहाल उनके द्वारा इस मामले में पुलिस प्रशासन से सख्त कार्यवाही की मांग की जा रही है। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– लॉरेंस बिश्नोई के दो गुर्गे हथियारों सहित गिरफ्तार