जैवलिन में अनिकेत ने गोल्ड, जूड़ो में अभिमन ने गोल्ड तथा अंकित ने जीता सिल्वर पदक
भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। खेलों से बच्चों का ना केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक विकास भी होता है, जिससे विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतर उपलब्धियां हासिल कर पाता है। इसीलिए प्रत्येक विद्यार्थी को शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी अपनाकर देश की तरक्की में योगदान देना चाहिए। यह बात स्थानीय सराय चौपटा स्थित एसएसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रबंधिका प्रतिभा सिंह ने बुधवार को विद्यालय परिसर में आयोजित पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि बीते दिनों करनाल में आयोजित हुई 33वी नॉर्थ जूनियर यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप (North Junior Youth Athletics Championship) के जैवलिन थ्रो में कक्षा 9वीं के छात्र अनिकेत ने गोल्ड तथा रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय जूड़ो प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं के अभिमन ने गोल्ड तथा अंकित ने सिल्वर पदक जीतकर ना केवल विद्यालय, बल्कि जिला व प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। इस मौके पर प्राचार्या विजयलक्ष्मी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
विद्यार्थियों को खिलाड़ियों एवं सैनिकों से लेनी चाहिए प्रेरणा: प्रतिभा
प्रतिभा सिंह ने कहा कि भिवानी की मिट्टी से अनेक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकले है, जिन्होंने कई बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को फिल्मी दुनिया की चकाचौंध में ना फंसकर खिलाड़ियों एवं सेना के जवानों को अपना असल हीरों मानते हुए, उनकी तरह देश की तरक्की एवं रक्षा की दिशा में कार्य करना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा उनकी स्कूल फीस में भी कटौती किए जाने की बात कही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।