Spot Billing: बिना रीडिंग बिल आने की समस्या से मिलेगी निजात, अब घर बैठे मिलेगा बिल

Sri Ganganagar News
Spot Billing: बिना रीडिंग बिल आने की समस्या से मिलेगी निजात, अब घर बैठे मिलेगा बिल

Spot Billing: श्रीगंगानगर (सच कहूं न्यूज)। जिले में सोमवार से स्पॉट बिलिंग व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर ली है। रविवार को इसका ट्रायल किया गया। इन डिवाइस से 3.80 लाख नियमित उपभोक्ताओं को घर बैठे निगम के कर्मचारी मीटर रीडिंग लेकर बिजली का बिल थमाएंगे। इसके बाद उपभोक्ता मीटर रीडर से मौके पर ही बिल से जुड़ी शिकायतों का समाधान करवाकर बिल की राशि ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे। इसके लिए शनिवार को अवकाश के दिन भी निगम के सबडिवीजन कार्यालयों में कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर व मोबाइल पर कर्मचारी की आईडी बनाने के साथ इसे प्रिंटर डिवाइस के साथ लिंक करने का काम किया गया। Sri Ganganagar News

लेखाधिकारी लोकेश बंसल ने बताया कि व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए जिले में शनिवार, रविवार व सोमवार को सभी कर्मचारियों के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं। स्पॉट बिलिंग के लिए निगम ने जिले के सभी 19 सब डिवीजन कार्यालयों में 575 कर्मचारियों के लिए मोबाइल व प्रिंटर डिवाइस की व्यवस्था की है।जोधपुर डिस्कॉम की उपभोक्ताओं को प्रतिमाह बिजली बिल देने की योजना ऑन स्पॉट बिलिंग को धरातल पर उतारने के लिए अवकाश के बावजूद डिस्कॉम कार्यालय खुले रहे।

कर्मचारियों को सब डिवीजन स्तर पर उपकरण भी बांटे गए

को डिस्कॉम कार्यालय में बिलिंग कार्य से जुड़े कर्मचारियों को सब डिवीजन स्तर पर उपकरण भी बांटे गए ताकि उपभोक्ताओं के यहां पहुंच कर हाथों हाथ बिल जारी कर सके। रविवार को इसका अभ्यास करवाया गया। सोमवार से उपभोक्ता को बिजली का बिल जारी करने के लिए ये सभी कर्मचारी मोबाइल से मीटर की फोटो वा विद्युत खर्च के रूप में यूनिट की संख्या सॉफ्टवेयर में अपलोड करेंगे और प्रिंटर से प्रत्येक उपभोक्ता के सामने ही बिल का प्रिंट निकालकर देंगे। बिलिंग के लिए श्रीगंगानगर जिले में 390 कर्मचारी लगाए गए हैं।

जिले में लगाए गए कर्मचारियों को बिलिंग के काम में आने वाले उपकरण शनिवार को बांटे गए हैं। गंगानगर- हनुमानगढ़ को मिलाकर स्पॉट बिलिंग में 575 कर्मचारी लोगों के घरों में दस्तक देंगे। सिटी प्रथम के सहायक अभियंता पंजक जोशी के अनुसार हार्डवेयर में डाटा सिडिंग के साथ सभी को सिगनाइज करने के बाद बिलिंग के लिए फिल्ड में जाने वाले कर्मचारियों को मोबाइल सहित उपभोक्ता को बिल प्रिन्ट करके देने के लिए प्रिंटर, मोबाइल चार्जर सहित अन्य उपकरण प्रदान किए गए है।

स्पॉट बिलिंग फायदेमंद बिल लेते वक्त होगी सेल्फी | Sri Ganganagar News

जोधपुर डिस्कॉम एसई अरूण कुमार शर्मा ने मीडिया को जानकारी दी कि स्पॉट बिलिंग की व्यवस्था लागू होने के बाद उपभोक्ताओं को बिल में होने वाली किसी भी तरह की खामियों से बचाव के लिए इधर-उधर नहीं भटकना होगा। स्पॉट बिलिंग व्यवस्था बिजली मित्र एप से जुड़ी से होने के कारण उपभोक्ताओं को एक साल तक की अवधि के पुराने बिल भी एप से ही मिल जाएंगे। इस व्यवस्था में उपभोक्ताओं के साथ निगम को भी फायदा होगा। स्पॉट बिलिंग व्यवस्था में मोबाइल को जीपीएस से कनेक्ट किया जाएगा, जिससे रीडर की लोकेशन का पता चलता रहेगा। अभी तक अनेक उपभोक्ता बिना रीडिंग बिल भेजने की शिकायत करते थे। अब बिल थमाते समय भी उपभोक्ता के साथ सेल्फी ली जाएगी।

CM Rojgar Utsav: नियुक्ति पत्र पाकर ख़ुशी से गदगद हुए कर्मयोगी, कहा-सरकार के तहेदिल से आभारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here