माई भारत पोर्टल पर देश के युवाओं को करियर काउंसलिंग, स्किल ट्रेनिंग और रोजगार (वैकेंसी) के अवसरों की हर एक जानकारी मिल सकेगी। केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री मनसुख मांडविया का कहना है कि माई भारत प्लेटफॉर्म को युवाओं के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया जाएगा और आने वाले समय में इस पोर्टल को नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के साथ जोड़ दिया जाएगा। इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि युवाओं को करियर विकास और कौशल में बढ़ोतरी के अवसर आसानी से मिलने लगेंगे। यह पोर्टल युवाओं को इंडस्ट्री, सरकार और एनजीओ में सीखने के अवसरों से जोड़ेगा। फिलहाल इस प्लेटफॉर्म पर 1.55 करोड़ युवा जुड़े हुए हैं और ये युवा अब सरकार की नई योजनाओं व अपने अनुभवों को कॉलेज छात्रों के साथ साझा करेंगे। MY Bharat Portal
5 हजार कॉलेजों में जाएंगे युवा वॉलंटियर्स | MY Bharat Portal
मंत्रालय की योजना है कि पहले चरण में देश भर के 5 हजार कॉलेजों में युवा वॉलंटियर्स जाएंगे और कॉलेज छात्रों के बीच पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सरकार के नए कदमों के बारे में बताएंगे। मंत्रालय चाहता है कि कम से कम 5 करोड़ युवा इस प्लेटफॉर्म से जुड़े ताकि उनको मौजूद सभी अवसरों की जानकारी हो।
कई बार जानकारी न होने के कारण भी युवा आगे नहीं बढ़ पाते हैं। अब देश में स्किल ट्रेनिंग पर फोकस हो रहा है, इंटर्नशिप के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में कॉलेज छात्र इस पोर्टल के जरिए खुद ही इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें पता चल सकता है कि कहां-कहां पर उनके पास मौके होंगे। कहां पर रोजगार के अवसर मिल सकेंगे?
इस प्लेटफॉर्म को युवाओं को विकसित भारत के लिए सशक्त और सक्षम बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह प्लेटफॉर्म युवाओं को विकसित भारत के निर्माण में सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित करता है। देश भर के कॉलेजों में युवा वॉलंटियर्स छात्रों को प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण के बारे में बताएंगे। जिला युवा अधिकारी भी इस मुहिम में शामिल होंगे। मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि यह पोर्टल युवाओं को उनकी क्षमताओं में सुधार और बेहतर बनाने का एक मंच देगा। MyGov.in
युवा वर्ग अपने विचारों और योजनाओं को भी साझा कर सकेंगे, उनके विचारों और अनुभवों का फायदा सरकारी योजनाओं को और बेहतर बनाने में किया जाएगा। युवाओं के सुझावों को अहमियत दी जाएगी। युवाओं के पास विभिन्न क्षेत्रों में आवेदन करने का विकल्प रहेगा। प्रफेशनल डिवेलपमेंट, एजुकेशन, आर्ट, लिटरेचर और सोशल सर्विसेज के लिए भी आवेदन किया जा सकेगा। MY Bharat Portal
Cyclone Dana: अब मंडराने लगा ‘दाना’ का खतरा! भारी तबाही की आशंका! 200 से ज्यादा ट्रेनें …