Rain Alert in Rajasthan: देखें, कहां कितनी हुई बारिश-ओलावृष्टि
श्रीगंगानगर। आज अल सुबह राजस्थान में अचानक मौसम ने करवट ली और देेखते ही देखते आमसान से पानी और ओलावृष्टि की बरसात शुरू हो गई। अचानक बदले मौसम का मिजाज कहीं डराने वाला रहा तो कहीं बहुत ही शीतल यानि मौसम में ठंडक पैदा करने वाला रहा। अमरसिंह ब्रांच, छानी बड़ी (भादरा) में तो बिजली ने एक पेड़ का रूप ही बिगाड़ कर रख दिया यानि बिजली गिरने से पेड़ क परखच्चे उड़ गया। कहीं तो जगह-जगह पानी पानी हो गया। देंखे एक नजर में कहां कितनी बरसात तो कितनी ओलावृष्टि हुुई । Rajasthan Weather Today
मौसम विभाग ने आज भी राजस्थान के 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज डूंगरपुरए, उदयपुर, सिरोही, जालोर, राजसमंद, पाली और बाड़मेर जिले में भारी बारिश हो सकती है। Rajasthan Weather Today
गंगानगर ज़िले में दर्ज़ बारिश के आँकड़े
Sriganganagar 18.4mm
Hindumalkot 8mm
Mirzewala 8mm
Chunawadh 13.4mm
SriKaranpur 4mm
Kesrisinghpur 6mm
Padampur 14mm
Bhinjbayla 6.5mm
Sadulshahar 10mm
Lalgarh jattan 4mm
Raisinghnagar 7.9mm
Muklawa 6mm
Sameja 4mm
Gajsinghpur 10mm
Anupgarh 5mm
Suratgarh 15mm
Rajiyasar station 25mm
Gharsana 3mm
Rawla. Nill
Vijayanagar 10mm
Jaitsar. 11mm
यह भी पढ़ें:– Weather Alert: हरियाणा में सुबह सवेरे आंधी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट!