Haryana Chirag Yojana: हरियाणा सरकार की चिराग योजना के तहत इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Haryana Chirag Yojana
Haryana Chirag Yojana: हरियाणा सरकार की चिराग योजना के तहत इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Haryana Chirag Yojana: कैथल, सच कहूं /कुलदीप। जिले में ‘चिराग’ योजना के तहत 50 निजी स्कूलों में 2288 सीटें दाखिले के लिए उपलब्ध हैं। इन सीटों पर सरकारी स्कूलों की 5वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले पात्र बच्चे निजी स्कूलों में दाखिला ले सकेंगे। जिनका खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इन सभी स्कूलों में 31 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है । जिन स्कूलों का योजना के तहत दाखिले के लिए चयन किया गया है, उनमें से ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल हैं। कैथल जिले में गुहला चीका ब्लॉक के 8 स्कूलों में 287 सीटे, कैथल ब्लॉक के 8 स्कूलों में 156 सीटें, कलायत ब्लॉक के 10 स्कूलों में 728 सीटें, पूंडरी ब्लॉक के 11 स्कूलों में 422 सीटें, राजौंद ब्लॉक के 11 स्कूलों में 559 सीटें और सीवन ब्लॉक के 2 स्कूलों में 136 सीटें चिराग योजना के तहत इन निजी स्कूलों में उपलब्ध है। जिले में सबसे ज्यादा कलायत ब्लॉक में सीटें उपलब्ध है। नए शैक्षणिक सत्र में हरियाणा में गरीब परिवारों के 34 हजार से अधिक बच्चे निजी स्कूलों में अब बिल्कुल मुफ्त पढ़ सकेंगे। मुख्यमंत्री समान शिक्षा राहत, सहायता एवं अनुदान योजना (चिराग) के तहत इन बच्चों को दाखिला मिलेगा और इन बच्चों को कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी। प्रदेशभर में 700 निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में 5वीं से 12वीं कक्षा तक 34,271 सीटें रिक्त दर्शाई गई हैं।

Share Market News: शेयर मार्किट में अब आएगा भारी उछाल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कर दिया बड़ा ऐलान

सीटों का विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध | Haryana Chirag Yojana

बता दे कि चिराग योजना को लेकर निदेशालय ने पत्र भी जारी किया है। जिसके तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र, जिनके अभिभावकों की वार्षिक सत्यापित आय परिवार पहचान पत्र के अनुसार 1.80 लाख रुपए या उससे कम है, उनके दाखिले शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 5वीं से 12वीं में निजी स्कूलों में सहमति के बाद किए जाएंगे। सभी सहमत मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की कक्षानुसार घोषित सीटों का विवरण विभागीय वेबसाइट पर दर्शाया जाएगा। निजी स्कूल कक्षानुसार घोषित सीटों की जानकारी नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करेंगे।

चिराग योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे निजी स्कूलो में दाखिला ले सकते है | 50 निजी स्कूलों की लिस्ट विभाग के पास गई है जिनमें 2288 सीटें विद्यार्थियों के लिए खाली है। इन सभी स्कूलों में 31 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है | पांचवी से 12वी कक्षा तक के विद्यार्थी आवेदन कर दाखिला ले सकते है |
रामदिया गागट , जिला शिक्षा अधिकारी , कैथल |

इन स्कूलों में होना है दाखिला- Haryana Chirag Yojana

स्कूल सीट
1. मॉडर्न स्कूल चीका 36
2. सैनिक पब्लिक स्कूल खरौदी 43
3. सरस्वती हाई स्कूल बलबेहडा 53
4. आदर्श निकेतन सीन. सेके. स्कूल चीका 39
5. बाबा पंचमपुरी सीन. सेके. स्कूल भागल 15
6. स. प्रीतम सिंह मैमोरियल स्कूल बद्सुई 24
7. शिशु निकेतन आदर्श हाई स्कूल भुना 20
8. सरस्वती सरस्वती मिडल स्कूल चीका 57
9. आर्य आदर्श मिडल स्कूल ख़नौदा 09
10. कृष्ण शिक्षा समिति पब्लिक स्कूल सुभाष नगर 05
11. मॉडर्न मिडल स्कूल कैथल 20
12. स्पर्शव जैन बाल सदन कैथल 40
13. आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल कठवाड 16
14. एवरग्रीन पब्लिक स्कूल कैथल 54
15. गुरु द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल बाबा लदाना 06
16. स्वामी विवेकानंद सीन. सेके. स्कूल कैथल 06
17. शिव विद्या मंदिर मिडल स्कूल बालू 09
18. डी.बी.एस.सी.आर. सिन. सके. स्कूल सिनद 242
19. गौर सीन. सेके. स्कूल कैलरम 32
20. एस.डी. सिन. सेके. स्कूल कलायत 120
21. शहीद भगत सिंह सीन. सेके. स्कूल मटौर 140
22. लार्ड कृष्णा मिडल स्कूल बात्ता 30
23. डी.डी.वाई. सीन. सेकें. स्कूल खरक पांडवा 06
24. शिक्षा भारती विद्या निकेतन स्कूल कलायत 06
25. दिल्ली सीन. सेके. स्कूल कलायत 23
26. सर छोटू राम सीन. सेके. स्कूल कुराड 120
27. जे.बी.पी.एम.एस. पाई 57
28.डीवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल ढांड 07
29. आर्य पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जडौला 18
30. प्रभात सीन. सेके. स्कूल पाई 62
31. आर.सी सीन. सेके. स्कूल पाई 45
32. सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंदराणा 09
33. श्वेता रॉयल पब्लिक स्कूल फतेहपुर पुंडरी 12
34. राजीव गांधी पब्लिक हाई स्कूल हजवाना 99
35. एस.डी सीन. सेके. स्कूल रसीना 35
36. श्री गीता निकेतन टयोंठा 60
37. टैगोर हाई स्कूल ढांड 18
38. रामचंद्र प्राइमरी स्कूल सेरधा 09
39.अमर पब्लिक स्कूल किठाना 11
40. गौरव हाई स्कूल, रेहडा 39
41. गोल्ड लाइफ प्राइमरी स्कूल राजौंद 160
42. ज्ञानदीप सीन. सेके. स्कूल राजौंद 40
43. किठाना पब्लिक स्कूल किठाना 26
44. शिव शंकर सीन. सेके. स्कूल कसान 103
45. महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल राजौंद 05
46. स्वामी सीता राम सीन. सेके. स्कूल किठाना 60
47.गीता पब्लिक स्कूल भाणा 61
48. एमडी सीन. सेके. स्कूल राजौंद 45
49. श्री शारदा रतन पब्लिक स्कूल सीवन 90
50. गीता एसडी पब्लिक स्कूल सीवन 46