हरिदेव जोशी विश्वीविद्यालय में प्रवेश के लिए 30 जून तक कर सकते हैं आवेदन

Rajasthan News
हरिदेव जोशी विश्वीविद्यालय में प्रवेश के लिए 30 जून तक कर सकते हैं आवेदन

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वाविद्यालय (एचजेयू) (Haridev Joshi University) में अकादमिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्नक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया 8 जून से शुरू हो गई है। प्रवेश संबंधी पूरी जानकारी और आवेदन पत्र विश्वमविद्यालय की वेबसाइट https://www.hju.ac.in/admissionform.html पर उपलब्ध है। विद्यार्थियों को ऑनलाइन ही आवेदन करना है। Rajasthan News

आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2024 है। पत्रकारिता और जनसंचार में तीन वर्षीय स्नौतक पाठयक्रम (बीए-जेएमसी) के साथ ही चार वर्षीय बीए-जेएमसी (ऑनर्स-मीडिया अध्ययन) और दो वर्षीय स्ना त्को्त्तार पाठ्यक्रमों- एमए (मीडिया स्ट डीज), एमए (इलेक्ट्रॉ निक मीडिया), एमए (विज्ञापन एवं जनसंपर्क) एमए (न्यूय मीडिया) और एमए (विकास संचार) के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा स्व्वित्तवपोषित पीजी डिप्लो मा पाठ्यक्रमों- पीजी डिप्‍लोमा इन डैस्करटॉप पब्लिशिंग, पीजी डिप्लोठमा इन फोटोग्राफी, पीजी डिप्लोवमा इन ब्रॉडकास्टो जर्नलिज्म/ और पीजी डिप्लोयमा इन पब्लिक हेल्थ/ एंड मास कम्युल्लनिकेशन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। Rajasthan News

विश्व्विद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. सुधि राजीव ने बताया कि विश्वरविद्यालय नई शिक्षा नीति (एनईपी-2020) को लागू कर चुका है। सत्र 2024-25 में सभी पाठ्यक्रम एनईपी के अनुरूप ही संचालित होंगे, जिसमें पाठ्यक्रमों को सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ ही कौशल विकास से भी जोड़ा गया है। हम मीडिया क्षेत्र की जरूरतों को ध्याअन में रखते हुए पाठ्यक्रमों में लगातार नवाचार कर रहे हैं। पत्रकारिता और मीडिया के अन्यव क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) भी शामिल किया गया है। पर्यटन संचार को वैकल्पिक कोर्स के रूप में जोड़ा गया है। सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी सेवाओं की समझ वाले युवा तैयार करने के लिए पब्लिक हेल्थय एंड मास कम्युकनिकेशन में पीजी डिप्लोजमा पाठ्यक्रम शुरू किया गया है।  Rajasthan News

जो काम प्रशासन व गोताखोर नहीं कर पाये, उसे सिरसा के इस छोटे से गांव के सेवादारों ने कर दिखाया