कैराना में शत्रु सम्पत्ति की भूमि पर गरजा योगी का बुलडोजर

Kairana
  • एसडीएम के निर्देश पर कस्बे के मोहल्ला अफगानान में राजस्व विभाग की टीम ने की कार्यवाही
  • भू-माफिया से मुक्त कराई शत्रु सम्पत्ति की सात बीघा भूमि, प्रॉपर्टी डीलर द्वारा शत्रु सम्पत्ति की भूमि पर की जा रही थी अवैध प्लाटिंग

कैराना। प्रशासन ने कस्बे के मोहल्ला अफगानान में भू-माफिया द्वारा कब्जा की गई शत्रु सम्पत्ति की सात बीघा भूमि को कब्जामुक्त कराया है। प्रॉपर्टी डीलर द्वारा उक्त भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। प्रशासन की कार्यवाही से भू-माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।

शुक्रवार को एसडीएम शिवप्रकाश यादव के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम कस्बे के मोहल्ला अफगानान में पहुंची। जहां पर टीम ने कैराना बाहर हदूद हलका नंबर तीन में स्थित खसरा संख्या-1550, 54 तथा 56 की भूमि की पैमाइश की। टीम ने पैमाइश के बाद मौके पर निशानदेही करते हुए करीब सात बीघा शत्रु सम्पत्ति की भूमि को कब्जामुक्त करा दिया। इस भूमि पर प्रॉपर्टी डीलर द्वारा कब्जा करके अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। इसके अलावा टीम ने प्लाटों के लिए खोदी गई नींव में जेसीबी मशीन से मिट्टी डलवाकर उसे समतल करा दिया।

साथ ही, शत्रु सम्पत्ति की भूमि पर पुनः कब्जा किये जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई। इस दौरान हलका लेखपाल मिंटू कुमार आदि मौजूद रहे। टीम का नेतृत्व कर रहे राजस्व निरीक्षक नरेश मलिक ने बताया कि कस्बे के मोहल्ला अफगानान में शत्रु सम्पत्ति की करीब सात बीघा भूमि पर पैमाइश कराकर पिलर खड़े कर दिए गए है। उक्त भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी।

Kairana

यह है पूरा मामला

कस्बे के मोहल्ला अफगानान में कैराना बाहर हदूद हलका तीन में स्थित शत्रु सम्पत्ति की भूमि को प्रॉपर्टी डीलर ने अवैध रूप से प्लाटिंग करके विक्रय कर दिया था। हकीकत का पता लगने के बाद खरीदारों ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर एसडीएम शिवप्रकाश यादव को शिकायती-पत्र दिया था। यही नही, खरीदारों ने कोतवाली पर आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर हाथों में बैनामे लेकर प्रदर्शन किया था। उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने के साथ ही अपने पैसे वापिस दिलवाने की गुहार लगाई थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।