बटेश्वर को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करेंगे : योगी

Bateshwar

आगरा (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली आगरा जिले में बटेश्वर Bateshwar गांव को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करेगी।

यमुना तट पर स्थित रानी घाट पर शनिवार को श्री वाजपेयी की अस्थियों का विसर्जन किया गया जिसके बाद जैन मंदिर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की जन्मस्थली के विकास की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है।

वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसम्बर से पहले बटेश्वर में विकास की कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बाशिंदों के लिए यह गर्व का विषय है कि देश के महान सपूत श्री वाजपेयी की जन्मभूमि, शिक्षा भूमि और कर्म भूमि यहां रही है।

अटल के पैतृक गांव के विकास के लिए सरकार विभिन्न कार्ययोजनाओं पर काम कर रही है। बहुत जल्द यहां पूर्व प्रधानमंत्री का स्मारक, एकेडमी सहित तमाम विभाग स्थापित होंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।