अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने जबरदस्त फटकार लगायी (Yogi Adityanath)
-
जेल चौराहा स्थित निमार्णाधीन पुलिस हॉस्टल का भी निरीक्षण (Yogi Adityanath)
झांसी। उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने (Yogi Adityanath)शनिवार देर रात रेन बसेरा का निरीक्षण किया और वहां आश्रय लिए लोगों को कंबल बांटे। यहां तय कार्यक्रम में देरी से पहुंचे मुख्यमंत्री ने देर रात शहर में स्थलीय निरीक्षण किया और इस दौरान वह महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर एक के सामने बने रेन बसेरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां ठहरने वाले लोगों का हालचाल लेने के साथ रेन बसेरा की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सर्दी से बचने के लिए सभी को कंबल बांटे और अधिकारियों को चेतावनी दी कि सर्दी में कोई ठिठुरने नहीं पाए।
जेल चौराहा स्थित निमार्णाधीन पुलिस हॉस्टल का भी निरीक्षण किया
- इस दौरान पुलिस अधीक्षक (देहात) राहुल मिठास ने मुख्यमंत्री को बताया
- कि बन रही बिल्डिंग लगभग तैयार है जो थोड़ा बहुत काम बचा है
वह जल्द ही पूरा करके इसी माह यह हैंडओवर कर दी जाएगी , इसमें 200 सिपाहियों के रहने की व्यवस्था है। इससे पहले आयुक्त सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक में जालौन सांसद भानु प्रताप वर्मा की जिला आपूर्ति अधिकारी बी के शुक्ला की कार्यप्रणाली को लेकर की गयी शिकायत और जिलाधिकारी की पुष्टि के बाद मुख्यमंत्री ने आपूर्ति अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कई विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने जबरदस्त फटकार लगायी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।