लड़कियों को ग्रेजुएशन तक पढ़ाई फ्री
लखनऊ। योगी सरकार का पहला बजट मंगलवार को पेश हुआ। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने विधानसभा में बजट पेश किया. यूपी सरकार का कुल बजट 3 लाख 84 हजार करोड़ रुपये का है. इसमें 55,781 करोड़ रुपए की नई योजनाएं हैं। इस बार बजट में 11% की ग्रोथ हुई है। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बजट पेश करते हुए कहा, ”गरीबी को खत्म करना हमारा लक्ष्य है। बजट के अंदर 36 हजार करोड़ रुपये कर्जमाफी के लिए आवंटित किए गए हैं। ये बजट पिछले बजट से 10.9 प्रतिशत अधिक है. बजट के अंदर आबकारी शुल्क से राजस्व संग्रह लक्ष्य 20 हजार 593 करोड़ 23 लाख रुपये तय किया गया है। वहीं अनुमानित राजकोषीय घाटा 2017-18 में 42967,86 करोड़ का अनुमानित है।
- यूपी में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप के लिए 791 करोड़ 83 लाख
- प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए 3 हजार करोड़
- मलिन बस्ती विकास योजना के लिए 385 करोड़
- चीनी उद्योगाें को बढ़ावा देने के लिए 273 करोड़
- मेट्राे रेल परियाेजनाओं के लिए 288 करोड़
- किसान समृद्धि योजना के लिए 10 करोड़
- संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए 200 करोड़
- सड़कों के रख-रखाव और उन्हें गड्ढा मुक्त करने के लिए 3 हजार 972 करोड़
- सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 598 करोड़
अमरनाथ हमले की कड़ी निंदा
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में बोलते हुए कहा, ”अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। यात्रियों पर कायराना हमला हुआ है। आतंक पर लड़ाई किसी एक राज्य की नहीं है। हम सभी को इसके खिलाफ एकजुट होना चाहिए। हमारे सुरक्षाबल के जवान इस यात्रा को सुरक्षित करने में लगे हैं, पीएम और गृहमंत्री ने पूरी घटना की सूचना ली है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।