नयी दिल्ली। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी की मौत की जांच की मांग करते हुए उनके परिजनों को न्याय देने की अपील की है। वाड्रा ने रविवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि मणि मंजरी राय एक ईमानदार अधिकारी थीं। वह अपने विभाग की कार्यप्रणाली तथा व्यवस्था पर सवाल उठाती थीं लेकिन हमने उनको खो दिया है। उन्होंने कहा “बलिया में तैनात पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय के साथ अचानक घटी दुखद घटना से उनके परिजन परेशान हैं। परिजनों का कहना है कि इसकी पारदर्शी जांच होनी चाहिए।” वाड्रा ने कहा “मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर इसमें एक पारदर्शी जांच कर सभी तथ्यों को सामने लाने का निवेदन किया है। आशा है कि मणि मंजरी जी के परिजनों को न्याय मिलेगा।”
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।