Yogi Government: योगी सरकार ने रचा इतिहास, ‘सुशासन सप्ताह’ मनाया

Yogi Government
Yogi Government: योगी सरकार ने रचा इतिहास, ‘सुशासन सप्ताह’ मनाया

लखनऊ, (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ‘सुशासन सप्ताह- 2024 मनाया। इस अवसर पर पूरे देश में सबसे अधिक लोक शिकायतों का निस्तारण कर पहला स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश ने ब्लॉक और मुख्यालय स्तर पर वर्कशॉप के आयोजन में भी पूरे देश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। वहीं, दूसरे पायदान पर मध्य प्रदेश है। यह उपलब्धि योगी सरकार की प्रशासनिक क्षमता और जनसेवा के प्रति कटिबद्धता को दर्शाती है। Yogi Government

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर पूरे देश में 19 से 24 दिसंबर के बीच ‘सुशासन सप्ताह’ मनाया जाता है। ‘सुशासन सप्ताह’ की वर्ष 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘उत्तर प्रदेश ने पूरे देश में सबसे अधिक कुल 6,08,617 लोक शिकायतों का निस्तारण कर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, महाराष्ट्र ने 2,33,892 लोक शिकायतों का निस्तारण कर पूरे देश में दूसरा और राजस्थान ने 2,13,415 लोक शिकायतों का निस्तारण कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।”

वहीं, पूरे देश में ‘सुशासन सप्ताह’ के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोक शिकायतों के निस्तारण के लिए ब्लॉक, तहसील, जनपद और मुख्यालय स्तर पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश ने सबसे अधिक 16,997 वर्कशॉप का आयोजन कर देश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। इन वर्कशॉप का उद्देश्य लोक शिकायतों को निस्तारण और जन जागरूकता बढ़ाने के साथ प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाना है। इन कार्यक्रमों ने जनता और प्रशासन के बीच एक मजबूत संवाद स्थापित किया। Yogi Government

Udaipur Accident: राजस्थान में हुआ बड़ा सड़क हादसा, छह लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here