CM Yogi Adityanath: इस दिन राजस्थान की चुनावी सभाओं में गरजेंगे योगी आदित्यनाथ

Lucknow News
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (सांकेतिक फोटो)

CM Yogi Adityanath: जयपुर (सच कहूँ/गुरजंट धालीवाल)। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 16 नवम्बर को राजस्थान में चुनावी दौरे पर आएंगे। यूपी सीएम योगी राजस्थान के कोटा, पीपल्दा, केशोरायपाटन, केकडी, मेडता, पुष्कर, जयपुर हेलीपेड पर उतरकर तय स्थानों पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत के समर्थन में पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के पीछे गुर्जर भवन में योगी की चुनावी आम सभा आयोजित की जाएगी। इसके मद्देनजर रविवार को भाजपा प्रत्याशी रावत ने पालिकाध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि, कमल पाठक व कार्यकतार्ओं के साथ मेला मैदान के हेलीपेड पर सभा स्थल का दौरा करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। Rajasthan Election 2023

उल्लेखनीय है कि सीएम योगी तय कार्यक्रम के अनुसार 16 नवम्बर को सुबह साढ़े दस बजे कोटा एयरपोर्ट पर उतरेंगे। बाद में 11 बजे पीपल्दा हेलीपेड, दोपहर 12 बजकर दस मिनिट पर केशोरायपाटन हेलीपेड, दोपहर सवा 1 बजे अजमेर जिले के केकड़ी हेलीपेड, ढाई बजे नागौर जिले के मेड़ता सीटी हेलीपेड तथा 3 बजकर 10 बजे पुष्कर के मेला मैदान हेलीपैड पर पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेश सिंह रावत के समर्थन में प्रस्तावित चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ का पुष्कर में डेढ़ घंटा का चुनावी कार्यक्रम है। पोने पांच बजे पुष्कर हेलीपेड से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगें। Rajasthan Election 2023

यह भी पढ़ें:– ICC World Cup Cricket: जोश में टीम इंडिया मगर होश में रहना भी जरुरी! आसान नहीं आगे की राह!