Vijay Sankalp Rally: नरवाना विधानसभा की विजय संकल्प रैली में बोले योगी आदित्यनाथ

Jind News
Narwana News: नरवाना विधानसभा की विजय संकल्प रैली में बोले योगी आदित्यनाथ

संत, महापुरूषों की बजाय कांग्रेस ने केवल अपने व अपने पूर्वजों के नाम पर नामकरण किए एयरपोर्ट : योगी आदित्यनाथ

नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: हरियाणा में ज्यो ज्यो विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे वैसे प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों की धड़कने बढ़ती जा रही है। राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। रविवार को नरवाना की मेला अनाज मंडी में नरवाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण बेदी के चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विजय संकल्प चुनाव रैली के लिए बतौर मुख्यातिथि नरवाना पहुंचे। जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमले बोले। उनके साथ रैली में हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली भी उपस्थित रहे। Jind News

मुख्यमंत्री योगी (Yogi Adityanath) ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने आजादी के बाद सबसे लंबे समय तक देश के अंदर शासन करने के बावजूद एक भी एयरपोर्ट का नामकरण महर्षि वाल्मीकि, संत रविदास जी और बीआर अंबेडकर के नाम पर नहीं किया। कांग्रेस ने केवल अपने व अपने पूर्वजों के नाम पर नामकरण किए हैं। अब हरियाणा में विधानसभा चुनाव है तो मैं आह्वान करने आया हूं। 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में स्थिति कुछ ओर थी आबादी का सबसे बड़ा राज्य किन स्थितियों में था हर तीसरे दिन दंगे होते थे। अराजकता चर्म पर थी, बेटियां सुरक्षित नहीं थी, व्यापारियों का कोई सम्मान नहीं था, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है।

साथ में उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी विघटनकारी मानसिकता के लिए जानी जाती है देश के प्रति पक्ष नेता राहुल गांधी भारत के बाहर जाकर भारत की संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्न खड़ा करते हैं भारत की आस्था पर प्रहार करते हैं भारत को अपमानित करने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ते यह लोग देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं इन लोगों से उम्मीद करना भारत की समृद्धि और सुरक्षा के लिए प्रयास करेंगे यह सोचना बेमानी होगी।
प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में नरवाना के लोग कृष्ण बेदी को चुनाव जिताकर कर विधानसभा में भेजने का काम करेंगे जिससे नायब सैनी की दूसरी बार तथा बीजेपी की तीसरी बीजेपी

सरकार प्रदेश में बनेगी प्रदेश की सरकार महिलाओं का सम्मान बहनों को 2100 रुपए प्रति माह तथा ₹500 में सिलेंडर, युवाओं को रोजगार के लिए खरखोदा में आईआईटी खोली गई है जिस रोजगार के अवसर और बढ़ेंगे, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को पांच लाख, बुढ़ापा पेंशन की बढ़ोतरी में छ हजार रुपए प्रति महीना देगी सरकार तथा हरियाणा बीजेपी सरकार संकल्प पत्र को पूरा करने की पूरा कोशिश करेगी 2024 का संकल्प जारी करके इसको पूरा करने का काम करेगी नायब सैनी सरकार आने वाली 5 अक्टूबर को कमल का फूल का बटन दबाकर तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का काम करेगी। Jind News

यह भी पढ़ें:– झूठे वादों से नहीं पक्के इरादों से जीतेंगे सोनीपत का रण: निखिल मदान