एसकेडी में योग कार्यक्रम का आयोजन
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। श्री खुशालदास विश्वविद्यालय में सोमवार को योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। योग कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार व युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 को 100 दिवसीय उल्टी गिनती कार्यक्रम के तहत मनाया गया। कार्यक्रम का विषय योग अवकाश अभ्यास रहा। कुलपति प्रो. एसके दास ने विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए सबसे पहले अपने तन मन को स्वस्थ रखना आवश्यक है। जीवन में किसी भी भौतिक सुख का अनुभव वही व्यक्ति प्राप्त कर सकता है जिसका तन और मन स्वस्थ है। कुलसचिव डॉ. सुनील ठकराल ने कहा कि हमारे ऋषियों-मुनियों ने योग के लिए सभी योग उच्यते की परिभाषा दी है। उन्होंने सुख में समान रहने, संयम को एक तरह से योग का पेरामीटर बनाया था।
आज इस वैश्विक त्रासदी में योग ने इसे साबित कर दिखाया है। प्रशासक प्रो. सीएस राघव ने कहा कि वैश्विक संक्रामक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के बचाव के लिए इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनियाभर के सभी स्तरों में योग दिवस मनाया जा रहा है। इस बार दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग की महत्वता और भी अधिक हो चली है। राष्टÑीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. रचना शर्मा ने कहा कि योग शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करता है। योग शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने वाला विज्ञान है। योग की वजह से भारत की विश्व में विशिष्ट पहचान मिली हैं। विश्वविद्यालय के योग विभाग के सहायक आचार्य विक्रम गोदारा ने योग अवकाश अभ्यास का परिचय दिया। इस मौके पर डॉ. बाबूलाल शर्मा, डॉ. मनोज टाक, डॉ. नितिन, डॉ. सुचित्रा, डॉ. मनीषसिंह, डॉ. रामकुमार, डॉ. कोविद कुमार, डॉ. विक्रमसिंह, डॉ. स्वाति, डॉ. श्यामवीर, डॉ. विश्वजीत, डॉ. सत्यनारायण, डॉ. अर्चना, डॉ. दीपक पांडे आदि मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।