International Yoga Day: योग दिवस का आयोजन

International Yoga Day
International Yoga Day योग दिवस का आयोजन

मीरापुर। (सच कहूं/कोमल प्रजापति) International Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में कस्बे के प्रमुख स्कूल शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र छात्राओं ने योग किया। शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मीरापुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए देहरादून के ओम सिटी में शक्ति योगा ऐंड मेडिटेशन सेंटर की संचालिका आँचल त्यागी ने सभी प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के योग करके दिखाए और योग के द्वारा हमारे शरीर को होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षिकाओं ने योग की विभिन्न क्रियाओं को श्रीमति आँचल के निर्देशानुसार सभी योग क्रियाओं का अभ्यास किया। International Yoga Day

इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा, डॉक्टर राजेश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत एवं शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चों ने प्रतिभाग किया और सभी ने योग को अपने जीवन में नित्य अपनाने का संकल्प लिया। उधर नगर पंचायत मीरापुर, सरस्वती शिशु मंदिर, शिखर शिक्षा सदन, थाना परिसर, टिकौला शुगर मिल, दशमेश पब्लिक स्कूल रामराज में योग के महत्व को समझते हुए योग किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष जमील अहमद ने कहा कि भारत सहित विदेशो में भी प्रतिदिन लोग योग कर अपने आप को स्वस्थ कर रहे हैं। International Yoga Day

इसलिये प्रतिदिन योग करना जरूरी है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रवेन्द्र यादव ने कहा कि आजकल अनियमित दिनचर्या, अनिद्रा व प्रदूषण, अनुपयुक्त आहार के चलते लोग शारीरिक व मानसिक रूप से अस्वस्थ हो रहे हैं जिसके लिये प्रतिदिन नियमित रूप से योग करना चाहिए। शिखर शिक्षा सदन के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने योग के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि योग करने से जहां व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ होता है वहीं व्यक्ति मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहकर अपना कार्य अच्छा करने लगता है। International Yoga Day

सभी को प्रयास करना चाहिए कि योग की मुख्य धारा से प्रतिदिन जुडे रहें। दशमेश पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अमिर खान ने बताया कि योग करने से काफी बीमारियों का सफाया हो जाता है। कफ, अस्थमा, हृदयरोग, मधुमेह, बीपी आदि की समस्या का समाधान प्रतिदिन योग करने से दूर हो जाता है। टिकौला डिस्टिलरी मिल के उपाध्यक्ष राजीव पांडे ने बताया कि योग सम्पूर्ण स्वस्थय की नीव तैयार करता है। इसके करने से तन मन के बीच सामंजस्य बना रहता है। प्रतिदिन योग करने से अनेको बीमारियांे के लिये लेने वाली दवाईयों से छुटकारा मिल जाता है। सरस्वती शिशु मंदिर के प्रबंधक प्रवीण कुमार अग्रवाल ने बताया कि योग करने से अवसाद व तनाव की बीमारी का सफाया हो जाता है। योग करने वाला व्यक्ति प्रतिदिन अपना कार्य उत्साह पूर्वक करता है।