सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्या डॉ. रजनी बाला ने की। डॉ. प्रेम कुमार ने मंच का संचालन करते हुए स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के योगासन करवाए व इन आसनों के लाभ के बारे में अवगत करवाया।
डॉ. रंजीत सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम योगा फॉर ह्यूमैनिटी के बारे में जानकारी दी। अंत में कॉलेज प्राचार्य डॉ. रजनी बाला ने सभी विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित किया व सभी से इस बात का आश्वासन लिया कि वे भी अपने आसपास के लोगों को योग करने के लिए प्रेरित करेंगे और उनको विभिन्न योगासन सिखाएंगे। गौरतलब है कि सभी प्रतिभागियों ने योगासन सीखने में अपनी रुचि दिखाई। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय में बताया योग का महत्व
मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय के प्रांगण में एनसीसी और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह के दिशानिर्देश में एनसीसी प्रभारी ले.कमल जीत लाखलाण व एनएसएस प्रभारी सतवींद्र सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।
योग शिविर में महाविद्यालय के लगभग 219 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक, शारीरिक शिक्षा विभाग व महाविद्यालय के अन्य छात्रों ने योग क्रिया और योग के महत्व को समझा। इस कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक अमित बुला के निर्देशन में छात्र सुमित व आर्यन ने सभी छात्रों को योग करवाया। इस मौके परसुमित सिंगला, अश्वनी कुमार, अनिल कुमार, अजीत सिंह, समीर आनंद, विकास, संदीप चौधरी, पवन कुमार, इंदरजीत, हरचरण, नानक चंद, गौरव वासुजा, राजेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहें।
रोगों से लड़ने का मूल मंत्र योग: सतविंद्र सिंह
शिविर में एनएसएस प्रभारी सतविंद्र सिंह ने छात्रों को बताया कि वर्तमान समय में सभी रोगों से लड़ने का मूल मंत्र योग ही है। इसलिए निरंतर हमें योग करते रहना चाहिए है। एनसीसी प्रभारी ले. कमलजीत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए योग आवश्यक है, जोकि हमें रोगों से दूर रख सकता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।