Yes Bank के जमाकर्ताओं की पूंजी पूरी तरह सुरक्षित : निर्मला सीतारमण

Yes Bank Depositors

Yes Bank Depositors | मैं रिजर्व बैंक के साथ लगातार संपर्क में हूं: सीतारमण

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को यस बैंक के जमाकतार्ओं को भरोसा दिलाया कि उनकी पूंजी पूरी तरफ सुरक्षित है और वह किसी प्रकार की चिंता नहीं करें। श्रीमती सीतारमण ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा,‘मैं यस बैंक के सभी जमाकर्ताओं (Yes Bank Depositors)को आश्वस्त करना चाहती हूं कि उनकी पूंजी पूरी तरह सुरक्षित है। मैं रिजर्व बैंक के साथ लगातार संपर्क में हूं। यस बैंक के संबंध में जो भी कदम उठाए गए हैं, वे बैंक के जमाकतार्ओं, बैंक और अर्थव्यवस्था के हित में हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और रिजर्व बैंक दोनों यस बैंक के मामले पर लगातार नजर रखे हुए हैं। श्रीमती सीतारमण ने कहा,‘हमनें एक कदम उठाया है जो प्रत्एक के भले के लिए होगा।

  • रिजर्व बैंक गवर्नर ने आश्वस्त किया है कि यस बैंक के किसी जमाकर्ता का नुकसान नहीं होगा।
  • यस बैंक के जमाकतार्ओं को भयभीत होने कि जरूरत नहीं उनके हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
  • उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक यस बैंक के पुनर्गठन के लिए जल्द ही एक योजना लाएगा।

यस बैंक के जमाकर्ताओं का धन सुरक्षित | Yes Bank Depositors

उन्होंने यस बैंक के जमाकतार्ओं से कहा कि वह किसी प्रकार से भयभीत नहीं हो और उनके हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा, ’मैं यस बैंक के सभी जमाकर्ताओं को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनका धन सुरक्षित रहेगा और उन्हें किसी प्रकार से चिंतित होने की जरुरत नहीं है। रिजर्व बैंक ने सही कदम उठाया है और यस बैंक के जमाकर्ताओं का धन सुरक्षित है।

  • मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि बैंक के पुनर्गठन के लिए सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।
  • यस बैंक घटनाक्रम को देखते हुए आज देश के शेयर बाजारों में भूचाल आ गया।
  • सेंसेक्स और निफ्टी औंधे मुंह नीचे आए ।
  • अपराह्न के कारोबार में सेंसेक्स करीब एक हजार अंक और निफ्टी भी लगभग 300 अंक नीचे हैं ।
  • रिजर्व बैंक ने गुरुवार को यस बैंक के निदेशक मंडल को भंग कर दिया था।
  • वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक को यस बैंक में निवेश के लिए ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी दी गई है।

उधर रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मुंबई में एसोचैम के 15वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय बैंक यस बैंक को उबारने के लिए त्वरित कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि बैंक को उबारने के लिए जल्द ही प्रस्ताव लाया जाएगा। तीस दिन का जो समय दिया गया है, इस दौरान रिजर्व बैंक त्वरित कार्रवाई करेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।