यमन: हिंसा से 11 नागरिकों की मौत

Yemen: 11 civilians die from violence

संयुक्त राष्ट्र (एजेंसी)। यमन की राजधानी सना में हिंसा की एक घटना में पांच छात्रों समेत 11 नागरिकों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टेफन डुजारिक ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक शुआब जिले में रविवार को हिंसा में 11 नागरिकों की मौत हो गई है ,जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। मृतकों में पांच छात्र शामिल हैं।

डुजारिक ने हिंसा की घटना पर चिंता जताते हुए सभी पार्टियों से संयंम बरतने तथा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि लोगों की रक्षा और नागरिक बुनियादी ढांचे अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के मूल सिद्धांत हैं। प्रवक्ता ने कहा कि वर्ष 2018 के दौरान मानवीय संस्थानों ने यमन में प्रत्येक सप्ताह औसतन 45 हिंसक घटनाएं हुई हैं। पिछले वर्ष करीब हजारों नागरिकों की मौत हुई थी जिनमें 950 बच्चे शामिल थे। यमन में संयुक्त राष्ट्र की मानवीय समन्वयक लिसे ग्रांडे ने कहा, ‘यह काफी भयानक है। हम इस हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।