राज्य सरकार नशों के सौदागरों को पंजाब में नहीं रहने देगी: गांधी
- जिला पुलिस प्रमुख अजय गांधी के नेतृत्व में पुलिस ने की कार्रवाई
धर्मकोट/मोगा (सच कहूँ/चरनजीत सिंह गाहला)। Dharamkot News: सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य को नशा मुक्त करने के लिए चलाई ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहिम के तहत नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई युद्ध स्तर पर जारी है। इस कार्रवाई के तहत शनिवार को मोगा के जिला पुलिस प्रमुख अजय गांधी के नेतृत्व में धर्मकोट के गांव दौलेवाला में 4 नशा तस्करों के घरों को जमींदोज किया गया। यह मकान सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए थे। इस मौके जिला विकास व पंचायत अधिकारी हरजिन्द्र सिंह व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भी उपस्थित थे। Moga News
गांधी ने बताया कि पंजाब सरकार नशों के खिलाफ जीरो टॉलरैंस नीति अपना रही है व नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि गांव दौलेवाला के इन 4 परिवारों पर विभिन्न मामले दर्ज हैं। उन्होंने नशों के सौदागरों को कड़ी चेतावनी देते कहा कि वह नशे बेचने छोड़ दें नहीं तो उनके विरुद्ध भी ऐसी ही कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि नशे के सौदागरों ने राज्य की जवानी को बर्बाद किया है। उन्होेंने लोगों से अपील की कि नशों के कारोबारियों की शिकायत करने के लिए नजदीक के पुलिस स्टेशन में संपर्क किया जाए। उन्होंने कहा कि आगे भी यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। Moga News
वहीं पंजाब सरकार द्वारा नशों के विरुद्ध शुरू की गई मुहिम की गांव दौलेवाला के अमृतपाल सिंह, सरपंच सुखविन्दर सिंह व अन्य मौहल्लावासियों ने प्रशंसा की।
यह भी पढ़ें:– बठिंडा के मुख्य बस स्टैंड को शहर से बाहर ले जाने से फूटा दुकानदारों का गुस्सा