Bulldozer Action: महिला नशा तस्कर के मकान पर चला पीला पंजा

साढ़े तीन मरले पंचायती जमीन पर किया हुआ था कब्जा

  • महिला तस्कर और उसके पति के खिलाफ 6 मामले दर्ज

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Bulldozer Action: नशों के खिलाफ पंजाब सरकार की ओर से कार्रवाई जोरों पर चल रही है। इसी बीच जालंधर देहात की पुलिस ने नकोदर के गांव पासला में एक महिला नशा तस्कर द्वारा अवैध रुप से कब्जा की गई पंचायती जमीन पर बनाई गई इमारत को गिरा दिया गया। मौके पर इलाके में भारी तदाद में पुलिस बल तैनात किया गया है। Jalandhar News

जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह की मौजूदगी में ये कार्रवाई की गई है। इस मौके एसएसपी गुरमीत सिंह ने कहा कि महिला नशा तस्कर जसविंदर कौर उर्फ जस्सी के खिलाफ कुछ दिन पहले रुड़का कलां के बीडीपीओ ने पत्र लिखकर शिकायत दी थी। जिसमें कहा गया था कि उक्त महिला नशा तस्कर ने अपने पति के साथ मिलकर करीब साढ़े तीन मरले की जगह में अवैध इमारत बनाई हुई थी। बीडीपीओ की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आज इमारत को ध्वस्त किया गया। महिला और उसके पति के खिलाफ 6 मामले दर्ज है। Jalandhar News

जिसमें एनडीपीएस एक्ट के मामलों सहित एक मर्डर का केस भी दर्ज है। महिला घर से फरार चल रही है। देहात पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में 35 से 40 करोड़ की प्रॉपर्टी को सीज किया है। वहीं, इस मामले में गांव के सरपंच गुरविंदर सिंह ने कहा कि, उक्त कब्जा पिछले करीब पांच माह से हुआ था। इस इमारत को लेकर बीडीपीओ को शिकायत दी थी कि इमारत पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया है। इसके बाद बीडीपीओ ने देहात पुलिस की मदद से आज इस इमारत पर कार्रवाई करते हुए इसको ध्वस्त करवा दिया है। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– जीजा साले ने युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर ठगे 49 लाख रुपए