Illegal Construction News: अवैध कालोनियों में किए निर्माण पर चला पीला पंजा

Rohtak News
Rohtak News: अवैध कालोनी में किए गए निर्माण को तोड़ते हुए प्रशासन का पीला पंजा

सेक्टर 7-37 डिवाइडिंग रोड पर दो अवैध कॉलोनियों को गया तोड़ा

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। Illegal Construction News: जिला में अवैध कालोनियों में किए जा रहे निर्माण कार्यों को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा सेक्टर 7-37 डिवाइडिंग रोड पर लगभग 40 एकड़ में विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियो में पीला चलाकर किए निर्माण को तोड़ा गया। इस कारवाई के दौरान भारी पुलिस भी मौके पर तैनात रहा। Rohtak News

उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने बताया कि 86 अवैध कालोनियां चयनित की गई है और विशेष अभियान चलाकर अवैध कालोनियों में किए गए निर्माण कार्यों को तोड़ा जा रहा है। बुधवार को दो कालोनियों में कच्चा रोड नेटवर्क, 15 नींव, 14 निर्माण, सीवरेज लाइन एवं इंटरलॉक टाइल रोड एवं बिजली के खंबों को हटाया गया। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया है कि वे अपनी जमा पूंजी को अवैध निर्माण या कॉलोनी में निवेश न करें। Rohtak News

यह भी पढ़ें:– Haryana: 18 करोड़ 76 लाख रुपए की लागत से हरियाणा के इस शहर की बदलेगी सूरत, रॉकेट की तरह बढ़ेंगे जमीनों के भाव