भैयापुर गांव में तीन अवैध कॉलोनियों में चला पीला पंजा

Rohtak News
Rohtak News: अवैध कॉलोनियों में किए गए निर्माण को तोडते हुए जेसीबी

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। Rohtak News: जिला के गांव भैयापुर में पांच एकड भूमि में अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही तीन अवैध कॉलोनियों में बुधवार को पीला पंजा चला। इस अभियान के दौरान 12 डीपीसी, डब्ल्यूबीएम रोड नेटवर्क, इंटर लोकिंग टाइल रोड नेटवर्क तथा एक चारदीवारी को गिराया गया। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़-फोड़ अमले के साथ मौजूद रहा। Rohtak News

उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिला में अनाधिकृत निर्माण कॉलोनी को पनपने नहीं दिया जाएगा। नियमित अंतराल पर तोड़-फोड़ अभियान चलाकर ऐसी कॉलोनी व निर्माण को नष्ट किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने जीवन की पूंजी को अनाधिकृत निर्माण या डीलरभू-मालिकों द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें। Rohtak News

यह भी पढ़ें:– Haryana Expressways: हरियाणा में बनेगा नया एक्सप्रेसवे, इन शहरों की जल्द बदलेगी तस्वीर, जमीनों के रेट छूएंगे आसमान