अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा, 1 शौरूम, 4 डीपीसी व एक सड़क को हटाया गया

Kaithal News
Kaithal News : अवैध कालोनियों पर चला पीला पंजा, 1 शौरूम, 4 डीपीसी व एक सड़क को हटाया गया

करनाल रोड पर अवैध कालोनी पनपने का आया था मामला : रोहित चौहान

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: जिला नगर योजनाकार रोहित चौहान ने बताया कि जिला में विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जिला नगर योजनाकार कार्यालय ने जिला प्रशासन के सहयोग से शहरी क्षेत्र, कैथल के अधीन कैथल-करनाल रोड पर पड़ने वाली राजस्व संपदा पट्टी गादड़ अपमें पनप रही अवैध कालोनी में अवैध निर्माणों, 1 शौरूम, 4 डीपीसी व एक सड़क को जेसीबी की मदद से हटाया गया। डीटीपी कार्यालय का अमला पुलिस बल के साथ अवैध कालोनी को हटाने के लिए जेसीबी मशीन सहित दोपहर 3 बजे घटना स्थल पर पहुंचा और कार्रवाई अमल में लाई गई। Kaithal News

उन्होंने बताया कि कार्यालय के संज्ञान में पट्टी गादड़ में करनाल रोड पर अवैध कालोनी पनपने का मामला आया था, जिसके उपरांत कार्यालय द्वारा भू-स्वामियों, प्रोपर्टी डीलरों को नोटिस जारी करके निर्माण विकसित करने के लिए जरूरी अनुमति लेने के निर्देश दिए गए थे। परंतु भूस्वामी और प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा न तो मौके पर बनाई जा रही अवैध कालोनी का निर्माण रोका और न ही विभाग से किसी प्रकार की अनुमति ली। पीला पंजा चलाने के साथ-साथ अवैध कालोनी विकसित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। Kaithal News

सस्ते प्लाट के चक्कर में प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में न आए और न ही अवैध कालोनियों में प्लाट खरीदें। मकान व प्लाट खरीदने से पहले जिला योजनाकार कार्यालय से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें। इस अवसर पर पुलिस बल तैनात रहा।
रोहित चौहान, जिला नगर योजनाकार, कैथल

यह भी पढ़ें:– विश्व कल्याण के लिए खड़ी साधना कर रहे महात्मा रामेश्वर