6 अवैध कालानियों में चलाया पीला पंजा

Rohtak News
Rohtak News: अवैध कालोनी में किए गए निर्माण को तोडते हुए जेसीबी मशीन

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। Rohtak News: जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार को अवैध कालोनी काटने वालों के खिलाफ बडी कारवाई की है। अधिकारियों ने गांव सराय अहमद व मकडौली कलां में विकसित की गई 6 अवैध कालोनी में पीला पंजा चलाया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। मंगलवार दोपहर बाद जिला प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ गांव सराय अहमद व मकडौली कलां पहुंची और अवैध कालोनियों में तोड फोड शुरू कर दी।

करीब 23 एकड में विकसित की जा रही 6 अवैध कॉलोनियों को तोडा गया, जिसमें इंटर लोकिंग टाइल रोड नेटवर्क, सीवरेज लाईन, कच्चा रोड नेटवर्क, 6 निर्माण, 8 नींव और बिजली के खंबे हटाए गए। इस अभियान में जिला नगर योजनाकार कार्यालय अधिकारी व कर्मचारी के अलावा पुलिस बल भी मौजूद रहा। उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन द्वारा चिन्हित की गई 86 अवैध कॉलोनियों में खरीद-फरोख्त न करें। ऐसी चिन्हित कॉलोनियो में जिला प्रशासन द्वारा तोड फोड अभियान चलाया जा रहा है। Rohtak News

यह भी पढ़ें:– Arrested: लिंक भेजकर 1.12 लाख का फ्रॉड करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here