पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) शहर के बाजारों में आरजी कब्जों को रोकने और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों में यैलो लाईन लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। शहर के प्रमुख बाजारों में यैलो लाईन लगाने का काम 15 अगस्त तक मुकंमल करने का लक्ष्य तय किया गया है। चाहे इसे अति-आधुनिक तकनीक से लगाया जाना है लेकिन टैंडर प्रक्रिया मुकंमल होने तक लोगों की सुविधाओं से संंबंधित यह काम पेंट द्वारा शुरू कर दिया गया है।
जानकारी देते लैंड ब्रांच के इंस्पैक्टर मुनीस पुरी ने बताया कि लोगों की सुविधाओं के मद्देनजर नगर निगम कमिशनर अदित्त्या उप्पल के आदेशों पर शहर के प्रमुख बाजारों की सड़कों पर यैलो लाईनें लगाने का काम लैंड शाखा द्वारा शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि कैपीटल सिनेमा से पूजा स्वीट्स तक, माता कौशल्या अस्पताल रोड पर यैलो लाईन लगाने का काम मुकंमल कर लिया गया है।
इसके बाद त्रिपड़ी टाऊन के कोहली स्वीट्स चौक से पानी वाली टैंकी चौक तक काम शुरू कर दिया गया है, जिन सड़कों पर यैलो लाईन लगाई जानी है, उनमें अनारदाना चौक से सेरां वाला गेट, अनारदाना चौक से चांदनी चौक, चांदनी चौक से कड़ाह वाला चौक, अनारदाना चौक से अरन-बरना चौक जोड़े पार्क, सफाबादी गेट से आर्य समाज चौक, आर्य समाज चौक से लाहौरी गेट, लाहौरी गेट से गौशाला मोड़, तोपखाना मोड़ से तोपखाना गेट, बर्तनों वाले से किला चौक, चूड़ी बाजार, सदर बाजार से ए-टंकी, सदर बाजार से पीली सड़क, किला चौक से सरहन्दी बजार होते हुए सफाबादी गेट और लीला भवन मार्केट की प्रमुख सड़कों पर यैलो लाईनें लगाई जाएंगी।
यैलो लाईन से बाहर वाहन खड़े करने पर कटेगा चालान : मुनीस पूरी
लैंड ब्रांच ने स्पष्ट किया कि यैलो लाईनें लगाने का काम पूरा होने के बाद निगम कमिशनर अदित्त्या उप्पल के आदेशों पर यैलो लाईन से बाहर रखे दुकानदारोंं के सामान को जब्त करने के साथ-साथ उनका चालान भी किया जाएगा। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर यैलो लाईन के बाहर खड़े वाहनों के चालान काटे जाएंगे, ताकि शहर के बाजारों में लोगों ट्रैफिक जाम से बचाया जा सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।