डायरी संबंधी आरोप सही साबित होने पर राजनीति छोड़ दूंगा: येद्दियुरप्पा

Yeddyurappa will quit politics if diary allegations are proved right

कांग्रेस अध्यक्ष को ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान देना बंद कर देना चाहिए: भाजपा

बेंगलुरु (एजेंसी)। कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष बी एस येद्दियुरप्पा ने तथाकथित डायरी के आधार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लगाये आरोपों पर कहा है कि अगर ये सही साबित होते हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगें। गौरतलब है कि गांधी ने डायरी में लिखी बातों के आधार पर आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री रहने के दौरान ने येद्दियुरप्पा ने भाजपा के केंद्रीय नेताओं को 1800 करोड़ रुपये दिए थे। गांधी ने रविवार को यहां जनता दल सेकुलर (जदएस) प्रमुख एच डी देवगौड़ा के साथ संयुक्त चुनाव अभियान की शुरूआत करने के दौरान आरोप लगाया था कि येद्दियुरप्पा ने अपनी तथाकथित डायरी में लिखा है कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अरुण जेटली और राजनाथ सिंह को करोड़ों रुपये दिये थे

। उन्होंने कहा कि इन सब के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को राष्ट्र का ‘चौकीदार’ बताते हैं। येद्दियुरप्पा ने गांधी के आरोपों पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए यहां एक बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान देना बंद कर देना चाहिए। इस डायरी को आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा ‘फर्जी’ बताए जाने के बावजूद, गांधी उस डायरी में दर्ज बातों के आधार पर 1800 करोड़ रुपये देने का आरोप लगा रहे हैं। यह कुछ और नहीं बल्कि उनका गैर जिम्मेदाराना और निराधार बयान है।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।