सच कहूँ/सन्नी कथूरिया
पानीपत। मानवता की सेवा में हमेशा आगे रहने वाले पानीपत निवासी यशपाल चौहान इन्सां पिछले दिनों बीमारी के कारण सतगुरु के चरणों में जा विराजे। उनके नमित आयोजित नामचर्चा पहुंची साध-संगत व रिश्तेदारों द्वारा यशपाल चौहान इन्सां को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नाम चर्चा में कविराजों ने चेतावनी प्रथाएं शब्द लगाकर मनुष्य के जीवन की सार्थकता पर प्रकाश डाला। बता दें कि यशपाल चौहान इन्सां ने पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज से सन् 1990 में सरसा दरबार में नामदान लिया था।
पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षा पर चलते हुए वह हमेशा मानवता सेवा में लगे रहते थे। यशपाल चौहान की एक बेटी और दो बेटे हैं और पूरा परिवार परहित परमार्थ में लगा हुआ है। नामचर्चा में शाह सतनाम जीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल सरसा से विनोद इन्सां, शमशेर इन्सां, गौरव इन्सां, चरणजीत इन्सां, 15 मेम्बर ईश कुमार इन्सां, रविंदर शामली, राजपाल बंसल, सहित अन्य सेवादार व जिम्मेवार मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।